नई दिल्ली. Home Credit offers on Nokia: भारत में 10,000 रुपये की कैटिगरी में सबसे ज्यादा लोन देने वाली अंतरराष्ट्रीय कंज्यूमर फाइनेंस प्रवाइडर कंपनी होम क्रेडिट इंडिया ने पहली बार अपनी सबसे लंबी अवधि की फाइनेंसिंग स्कीम का ऐलान किया है. इसमें भारी-भरकम ईएमआई के बोझ के बिना ही आसानी से आपको अपना पसंदीदा डिवाइस खरीदने की सहूलियत मिलेगी. सीमित अवधि के इस ऑफर का उद्देश्य प्रीमियम नोकिया स्मार्टफोन खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों को आकर्षक ईएमआई स्कीम के तहत 24 महीने की अवधि के लिए फाइनेंस पाने की आजादी देना है. Nokia7.1, Nokia8.1 (4GB और 6GB), Nokia8 Sirocco समेत अन्य प्रीमियम स्मार्टफोन पर होम क्रेडिट लॉन्ग टर्म फाइनेंसिग ऑफर का फायदा ले सकते हैं.
होम क्रेडिट ने अपने ग्राहकों के साथ-साथ पहली बार ऋण ले रहे लोगों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है. इसके तहत ग्राहक टॉपलाइन स्मार्टफोन ब्रांड की अडवांस्ड टेक्नोलॉजी का अनुभव ले सकेंगे. यह ऑफर फोन खरीदने वाले ग्राहकों और पहली बार ऋण ले रहे लोगों के लिए होम क्रेडिट इंडिया इन-स्टोर फाइनेंसिंग पर उपलब्ध होगा. देशभर में चुनिंदा होम क्रेडिट आउटलेट पर नोकिया के कई मॉडल नोकिया 7.1, नोकिया 8.1 (4 जीबी और 6 जीबी), नोकिया 8 सिरोको पर यह ऑफर उपलब्ध है.
होम क्रेडिट इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर एर्टेम पोपोव का कहना है- एक ऐसा आसान फाइनेंस ऑप्शन चुनना हमेशा समझदारी भरा फैसला होता है, जिससे आप आसानी से अपनी आर्थिक और वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकें और इससे आपकी जेब पर भी ज्यादा भार न पड़े. ऐसी स्थिति में ऐसा फाइनेंशियल पार्टनर चुनना अहम होता है, जो आपको सलाह दे सके और साथ ही आपको लोन के आसान विकल्प भी मुहैया करा सके.
मालूम हो कि होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंज्यूमर फाइनेंस लेंडिंग क्षेत्र की अग्रणी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है.10,000 रुपये से नीचे की श्रेणी में होम क्रेडिट इंडिया के पास 15,000 से ज्यादा कर्मचारियों की टीम है. होम क्रेडिट भारत में 20 राज्यों के 179 से ज्यादा शहरों में कार्यरत है.
आचार्य किशोर कुणाल, जो हावीर मंदिर पटना न्यास समिति के सचिव और पूर्व आईपीएस अधिकारी…
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा…
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में…
बाबा वंगा के एआई संस्करण 2025 में डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन, पश्चिम एशिया के…
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने…
आजकल स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी दी जा रही है, जिससे बार-बार चार्ज करने की जरूरत…