नई दिल्ली। साइबर सिक्योरिटी और कंज्यूमर सेफ्टी हमेशा से ही पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। ऐसे में सरकारें लगातार इस प्रयास में लगी हुई हैं कि लोगों को सुरक्षित कैसे रखा जाए? एक रिपोर्ट में ये बताया गया है कि 67% कंज्यूमर्स सब्सक्रिप्शन ट्रैप(Hidden Charges) में फंसे हुए हैं।
हाल ही में लोकलसर्कल्स ने एक सर्वे किया, जिसमें शामिल करीब 67 प्रतिशत कंज्यूमर्स ने ऐप या सॉफ्टवेयर-ए-ए-सर्विस प्लेटफार्म से कोई प्रोडक्ट सर्विस खरीदा है तो वो अक्सर एक सब्सक्रिप्शन ट्रैप बन जाता है। इसके अलावा 71 % लोगों ने जानकारी दी कि उन्हें खरीददारी के बाद, हिडेन चार्ज(Hidden Charges) देना पड़ता है।
बता दें कि लोकलसर्कल्स के सर्वे में हजारों लोगों ने भाग लिया। रिपोर्ट के अनुसार, भारत के 331 जिलों के ऐप और सॉफ्टवेयर सब्सक्रिप्शन यूजर्स की तरफ से लगभग 44000 से ज्यादा रिएक्शन आए। सरकार ने 13 तरह के डार्क पैटर्न की पहचान की है, जिसमें फॉल्स अरजेंसी , बास्केट स्नीकिंग, कन्फर्म शेमिंग, ऑर्सिड एक्शन, सब्सक्रिप्शन ट्रैप, इंटरफेस इंटरफेरेंस, बैट एंड स्विच, ड्रिप प्राइसिंग, खराब विज्ञापन और नैगिंग शामिल हैं।
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि SaaS बिलिंग और दुष्ट मैलवेयर को डार्क पैटर्न के रूप में चिन्हित किया गया है। जिसका निष्कर्ष ‘डार्क पैटर्न’ से संबंधित बताया गया है। ये वेबसाइटों और ऐप्स के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले उपाय हैं, जो कि कंज्यूमर्स को उत्पाद या सेवाएं खरीदने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करती हैं।
ये भी पढ़ें- अब फ्रांस के बाद मॉरीशस और श्रीलंका भी काम करेगा यूपीआई पेमेंट, पीएम मोदी ने किया लॉन्च
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…