Hathway Broadband Unlimited Plan: मशहूर इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी हैथवे ने अपने ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान लॉन्च किया है. अब यूजर्स को 349 रुपये के रिचार्ज के साथ 50 एमबीपीएस स्पीड मिलेगी. कंपनी के इस ऑफर में एफयूपी लिमिट शामिल नहीं है. यानी अब यूजर्स जितना चाहें उतना डेटा यूज कर सकते हैं.
नई दिल्ली. ब्रॉडबैंड इंटरनेट और कैबल सेवा प्रदाता कंपनी हैथवे (Hathway) अपने ग्राहकों पर मेहरबान हुई है. हैथवे कैबल सर्विसेज कंपनी ने अपने ग्राहकों के अनलिमिटेड प्लान लॉन्च किया है. इस अनलिमिटेड प्लान के लिए ग्राहकों को 349 रुपये खर्च करने पडेंगे. इसको तहत यूजर्स को 50 एमबीपीएस की अनलिमिटेड स्पीड मिलेगी. खास बात है कि इसमें एफयूपी लिमिट शामिल नहीं है. यानी इसका सीधा मतलब ये हुआ कि ग्राहक जितना चाहें उतना डेटा यूज कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने 399 और 499 रुपये का भी ऑफर ग्राहकों को दिया है.
यूजर्स के नजरिए से देखा जाए तो ये ऑफर उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. जहां बाकी ऑपरेटर्स अभी तक अपने प्लान्स में एक सीमा तक हाई स्पीड देते हैं और जैसे ही ग्राहक निर्धारित लिमिट पार करते हैं तो स्पीड अपने आप कम हो जाती है. वहीं हैथवे के 349 रुपये के प्लान में कोई डेटा लिमिट सेट नहीं की गई है. जिसके चलते ये ऑफर ग्राहकों के लिए बेहतर साबित होगा. हैथवे ने अपने इस प्लान को अभी केवल हैदराबाद में लॉन्च किया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कुछ समय बाद कंपनी इसे दूसरे शहरों में भी लॉन्च करेगी.
आपको बता दें कि हैथवे को जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने खरीदा लिया है. मुकेश अंबानी को इस हैथवे को खरीदने का मकसद जियो की गीगाफायर सेवा को घर-घर पहुंचाना है. खबरों के मुताबिक हैथवे दुसरे सर्किल में नए-नए प्लान लॉन्च कर रही है. कंपनी ने हाल ही में 1699 रुपये में 300 एमबीपीएस की स्पीड वाला प्लान अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया है इसके तहत यूजर्स को 2 टीबी तक डेटा मिलेगा.
Trai Call Drop Test: ट्राई कॉल ड्रॉप टेस्ट में जियो को छोड़ सभी कंपनियां हुई फेल