नई दिल्ली. पबजी वीडियो गेम की लोकप्रियता अब लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रही है. हरियाणा के जींद शहर में पबजी खेलने से रोकने पर एक पुलिसकर्मी के 17 साल के बेटे तरसेम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पिछले एक साल मृतक लड़के को पबजी का खुमार चढ़ा था और अधिकतर समय गेम में लगा रहता था. कई बार उसके घरवालों ने मना भी किया लेकिन तरसेम नहीं माना. शनिवार को उसके परिजनों ने पबजी खेलने पर डांट दिया जिसके बाद रात के समय उसने सुसाइड कर लिया. सुबह सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तरसेम के पिता सत्यवान एएसआई पद पर कार्यरत हैं. करीब 1 महीने पहले ही तरसेम के परीजनों को पता चला कि उनका बेटा पबजी का दिवाना है. जिसके बाद परिवार के लोगों ने तरसेम को पबजी न खेलने की सख्त हिदायत दी. शनिवार को भी तरसेम को समझाया गया. रात 9 बजे वह खाना खाकर अपने कमरे में चला गया. सूबह जब उसकी मां कमरे में गई तो तरसेम फांसी के फंदे पर लटका मिला. आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तरसेम को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिय़ा गया. परिजनों का कहना है कि पबजी मोबाइल गेम की वजह से तरसेम ने आत्महत्या की है. शहर थाना प्रभारी दिनेश के अनुसार, तरसेम पिछले साल भर से पबजी गेम का आदि बन चुका था. उन्होंने इस बात को लेकर तबरेज को शनिवार को भी समझाया लेकिन बात मानने की बजाय तरसेम में गुस्से में आकर फांसी लगा ली.
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…