नई दिल्ली : इस साल भारत अपनी आज़ादी के 75 साल पूरे कर चुका है. पूरे देश में आज के दिन जश्न का माहौल है. इस मौके पर हर-घर तिरंगा अभियान और आज़ादी का अमृत महोत्सव भी मनाया गया. इस कैंपेन के तहत सरकार ने एक वेबसाइट तैयार की है जिसमें आप डिजिटल तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर अपलोड कर सकते हैं. इतना ही नहीं सरकार ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपनी देश भक्ति दिखाने का आग्रह भी किया है. जिसके तहत आप तिरंगे की तस्वीर अपनी डेस्कटॉप पिक्चर यानी DP पर लगा सकते हैं.
हर-घर तिरंगा अभियान के तहत जिस किसी की भी सबसे अच्छी सेल्फी होगी उसे सरकार डिजिटल तिरंगे में जगह देगी. डिजिटल तिरंगे को लोगों की भेजी गई सेल्फी से मिलाकर बनाया गया है जिसमें आप अपनी भी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं और इसे दुनिया को दिखा सकते हैं. अब आपके मन में भी सवाल आ रहे होंगे की ऐसा कैसे किया जा सकता है? चलिए आपको बताते हैं कुछ आसान से स्टेप्स.
इसका सबसे आसान तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर सेल्फी अपलोड करनी है. इसके अलावा दूसरी डिटेल्स भी देनी है. यहां आइए आपको इसका पूरा तरीका बताते हैं. बताते चलें अब तक डिजिटल तिरंगे में सेल्फी के लिए लगभग 4.5 करोड़ सेल्फी भेजी जा चुकी है. एक रिपोर्ट बताती है कि इस वेबसाइट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी तिरंगा झंडे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड की है.
आपको सबसे पहले https://harghartiranga.com/ पर जाना है. इसके बाद आपको Upload Selfie With Flag पर क्लिक करना है. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वेबसाइट को आप मोबाइल या पीसी के किसी भी ब्राउजर से खोल सकते हैं. अब आप तिरंगे के साथ एक सेल्फी अपलोड करना चाहते हैं तो कर दीजिए. ध्यान रखने वाली बात ये है कि सेल्फी तिरंगे के साथ होनी चाहिए. ऐसा करने के बाद कुछ समय तक इंतज़ार करें जिसके बाद आपको भी अपनी सेल्फी में तिरंगे दिखाई देने लगेंगे.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…