नई दिल्ली। आज वॉट्सऐप के यूजर्स सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। इसके इस्तेमाल से कुछ ही सेकेंड में हम अपनी बात दूर-दराज़ बैठे अपने दोस्तों और संबंधियों तक पहुंचा सकते हैं। यही नहीं वॉट्सऐप हर त्योहार पर अपनों को शुभ संदेश भेजने का एक कारगार माध्यम है। आप भी होली- दिवाली जैसे त्योहारों पर अपने दोस्तों और संबंधियों को शुभकामनाएं भेजते ही होंगे। लेकिन क्या आप इसके लिए हर एक वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट को एक-एक कर मैसेज भेजते हैं? अगर हां तो ये हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप एक बार में ही सभी को शुभ संदेश भेज सकते हैं।
बता दें कि वॉट्सऐप पर यूजर्स को एक खास फीचर की सुविधा दी जाती है। जिससे न सिर्फ यूजर्स का समय बचता है बल्कि आप स्मार्ट तरीके से सभी को एक साथ विश कर सकते हैं। दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं वॉट्सऐप ब्रॉडकास्ट फीचर की, जो एक ही बार में बहुत सारे लोगों तक मैसेज पहुंचाने के काम आता है। इसकी मदद से आप वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट की लिस्ट में से जिन्हें मैसेज भेजना चाहते हैं उन्हें चुन सकते हैं।
जब आप लोगों के नाम का चयन कर लेते हैं तो आपके सामने एक ग्रुप जैसा चैट व्यू सामने आता है। जहां आप अपना मैसेज टाइप कर के भेज सकते हैं। बता दें, ये किसी तरह का कोई ग्रुप नहीं होता है, यह चैट व्यू केवल आपको दिखाई देता है। जब आप इस पर मैसेज टाइप कर के सेंड करते हैं तो यह आपके कॉन्टैक्ट्स को इंडिविजुअली ही मिलता है।
इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप को ओपन करें।
अब होम पेज पर दिख रहे टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां New broadcast पर टैप करें।
इसके बाद अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से जिन लोगों को मैसेज भेजना चाहते हैं उनका नाम सेलेक्ट कर लें।
अब ग्रीन टिक पर क्लिक कर दें।
ऐसा करने के बाद ग्रुप चैट स्क्रीन पर अपना मैसेज टाइप कर दीजिए।
अब इस मैसेज को सेंड कर दें।
इससे आपके चुने हुए कॉन्टैक्ट्स को आपका मैसेज पर्सनली मिल जाएगा।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…