Google Play Store : अगर आप Google Play Store से बिना कुछ सोचे समझे Apps इंस्टॉल कर लेते हैं तो ऐसा करना आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. Google Play Store पर कुछ Apps को लेकर चेतावनी जारी की गई है. सरकार की तरफ से की गई तमाम पाबंदियों के बावजूद देश में […]
Google Play Store : अगर आप Google Play Store से बिना कुछ सोचे समझे Apps इंस्टॉल कर लेते हैं तो ऐसा करना आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. Google Play Store पर कुछ Apps को लेकर चेतावनी जारी की गई है. सरकार की तरफ से की गई तमाम पाबंदियों के बावजूद देश में साइबर फ्रॉड रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
सरकार साइबर फ्रॉड और हैकिंग को रोकने के लिए एक या दो नहीं बल्कि 100 से भी ज्यादा Apps पर प्रतिबंध चुकी है. आपको बता दें हाल ही ऐसा खुलासा हुआ है जिसमें बताया गया है कि Google Play Store पर मौजूद कुछ ऐसे Apps हैं जो मैलवेयर से संक्रमित हैं और आपके निजी डेटा को चुरा रहे हैं. इन Apps को फ़ौरन ही ब्लैकलिस्ट कर दें और अगर आपने इन्हें अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लिया हो तो इसे अभी के अभी डिलीट कर दें. आइये आपको इस बारे में वाकिफ कराते हैं.
जिन Apps के बारे में हम आपको बताने वाले हैं ये सभी Apps Google Play Store पर मौजूद है. अब अगर आपने इन्हें अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लिया है तो इस खबर को पढ़ने के बाद फ़ौरन ही डिलीट कर दें… नहीं तो आपका भारी नुकसान भी हो सकता है और
जैसा कि हमने आपको बताया कि ये Apps इन्फेक्टेड है और सीधे तौर पर आपकी डिटेल्स चुराते हैं. जिसके बाद ये आपके निजी डेटा को Hackers तक पहुँचाते हैं. आइये आपको इन Apps के नाम बताते हैं.
• Bluetooth auto connect,
• Bluetooth app sender
• driver: Bluetooth, Wi-Fi, USB, mobile transfer
• smart switch
आपको बता दें, जब तक ये Apps आपके फ़ोन में मौजूद है आपकी निजी जानकारियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. ऐसे में यह आपके ऑडियो, वीडियो और कांटेक्ट भी हो सकते हैं. यहाँ तक कि आपके सोशल मीडिया डिटेल्स भी सेफ नहीं है. अब अगर आपने खबर पढ़ ली हो तो इसे अपने फोन से फौरन डिलीट कर लें.