Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Amazon Great Freedom Sale में AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर शानदार छूट

Amazon Great Freedom Sale में AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर शानदार छूट

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने आजकल स्मार्टफोन्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कई प्रमुख टेक कंपनियों ने इसे अपने डिवाइस में शामिल किया है। Samsung, Xiaomi, और OnePlus जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स में AI फीचर्स को इंक्लूड करते देखा जा रहा है। अब Amazon की Great Freedom Sale में आप इन AI से […]

Advertisement
Ai
  • August 7, 2024 10:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने आजकल स्मार्टफोन्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कई प्रमुख टेक कंपनियों ने इसे अपने डिवाइस में शामिल किया है। Samsung, Xiaomi, और OnePlus जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स में AI फीचर्स को इंक्लूड करते देखा जा रहा है। अब Amazon की Great Freedom Sale में आप इन AI से लैस स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट का लाभ उठा सकते हैं।

Xiaomi 14 Ultra

शाओमी के इस प्रमुख स्मार्टफोन में DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी और AI Sky Tool शामिल है, जो फोटोज को बेहतरीन बनाता है। इस पर 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिससे इसका प्राइस 119,999 रुपये से घटकर 94,999 रुपये हो गया है।

Mi 14 Ultra

Xiaomi 14

शाओमी का यह प्रीमियम फोन AI Object Eraser टूल के साथ आता है, जो इमेज एडिटिंग को सरल बनाता है। वर्तमान सेल में, इसे 79,999 रुपये की जगह 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

OnePlus 12 5G

वनप्लस का फ्लैगशिप फोन AI फीचर्स के साथ आता है, जिसमें AI Eraser टूल भी शामिल है। इसे सेल में 64,999 रुपये के बजाय 52,999 रुपये पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

OnePlus 12

OnePlus 12R 5G

AI Cutout फीचर वाला OnePlus 12R 5G, बैकग्राउंड से ऑब्जेक्ट को अलग करने की क्षमता प्रदान करता है। इसकी कीमत सेल में 39,999 रुपये है।

Samsung Galaxy S24 Ultra

सैमसंग के इस प्रमुख स्मार्टफोन में Galaxy AI फीचर्स और ‘सर्कल टू सर्च’ जैसे टूल्स शामिल हैं। इसे सेल में 134,999 रुपये की बजाय 123,999 रुपये पर खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G AI Smartphone (Titanium Gray, 12GB, 512GB  Storage) : Amazon.in: Electronics

Samsung Galaxy S24 5G

इस फोन में AI ट्रांसलेशन और टेक्स्ट फॉर्मेटिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। सेल के दौरान यह 79,999 रुपये की जगह 74,999 रुपये में मिल रहा है।

Samsung Galaxy Z Fold6 5G

फोल्डेबल Galaxy Z Fold6 5G में Galaxy AI और Note Assist जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसे 164,999 रुपये के बजाय 149,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold6

Samsung Galaxy Z Flip6 5G

इस क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में Gemini Assist जैसे AI टूल्स शामिल हैं। इसे 94,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि इसकी शुरूआत कीमत 109,999 रुपये थी।

इस सेल का फायदा उठाकर आप इन AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को आकर्षक छूट पर खरीद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: IIT इंदौर ने किया कमाल, बनाए GPS लोकेशन ट्रैक करने वाले जूते

Advertisement