नई दिल्ली : OpenAI ने अपना सबसे पावरफुल AI टूल GPT-4o जारी किया है. कंपनी ने एक नया डेस्कटॉप ऐप भी लॉन्च किया है कंपनी GPT-4o को अपना फ्लैगशिप प्रोडक्ट कहती है. बता दें कि GPT-4o के लॉन्च के दौरान कंपनी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि GPT-4 के जो फीचर्स पहले केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध थे, वो अब मुफ्त हैं.
also read
Watch: कीचड़ में छिपकर बैठे मगरमच्छ ने शख्स पर यूं कर दिया अटैक, वायरल हुआ वीडियो
GPT-4o का वेब वर्जन अब कंप्यूटर विज़न को सपोर्ट करेगा. उपयोगकर्ता अपनी आवश्यकता के आधार पर इसे चालू या बंद कर सकते हैं. इसके साथ वेब इंटरफ़ेस का लुक भी बदल गया है. दरअसल कंपनी ने घोषणा की है कि ChatGPT अब वेब ब्राउज़र एक्सेस का उपयोग करके वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करेगा.
GPT-4o कंपनी का सबसे ओमिनी मॉडल है, हालांकि GPT-4o में “O” ओमनी मॉडल के लिए है GPT-4o पहले के मुकाबले दोगुना फास्टा है और 50 फीसदी सस्ता है. GPT-4o का लैटेंसी काफी कम है. ऐसे में यूजर्स को सेकेंडों में जानकारी मिलेगी, GPT-4o से सवाल का जवाब देने के दौरान भी टोका जा सकेगा और दूसरा सवाल पूछा जा सकेगा.
बता दें कि चैटजीपीटी का ये नया मॉडल यूजर्स के सवालों के जवाब को बोलकर देगा, और कंपनी के अनुसार अब रोबोट की तरह कम और इंसानों की तरह ज्यादा काम करेगा और ये लाइव वीडियो फीड पर भी रिप्लाई कर सकेगा. इसके साथ ही GPT-4o मैथ के सवालों को भी सॉल्व करेगा.
also read
कितना अजीब है! दुनिया की सबसे बड़े गालों वाली महिला को देख लोग चौंक गए
केरल के वायनाड जिले में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और उनके बेटे ने एक…
बांग्लादेश का अचानक पाकिस्तान प्रेम किसी को भी पच नहीं रहा है। मोहम्मद यूनुस के…
भगवा पार्टी में संगठन चुनाव चल रहा है और नीचे से ऊपर तक तब्दीली हो…
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और नवीन पटनायक, दोनों ही नेता भारत रत्न…
कोटा से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। एक सरकारी अधिकारी पति ने रिटायरमेंट से…
कजाकिस्तान में बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस क्रैश हो गया। हवा से जमीन पर आते समय…