GPT-4o : OpenAI के GPT-4 के फीचर्स हुए अब फ्री, सबसे पावरफुल टूल किया लॉन्च

नई दिल्ली : OpenAI ने अपना सबसे पावरफुल AI टूल GPT-4o जारी किया है. कंपनी ने एक नया डेस्कटॉप ऐप भी लॉन्च किया है कंपनी GPT-4o को अपना फ्लैगशिप प्रोडक्ट कहती है. बता दें कि GPT-4o के लॉन्च के दौरान कंपनी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि GPT-4 के जो फीचर्स पहले केवल […]

Advertisement
GPT-4o : OpenAI के GPT-4 के फीचर्स हुए अब फ्री, सबसे पावरफुल टूल किया लॉन्च

Shiwani Mishra

  • May 14, 2024 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली : OpenAI ने अपना सबसे पावरफुल AI टूल GPT-4o जारी किया है. कंपनी ने एक नया डेस्कटॉप ऐप भी लॉन्च किया है कंपनी GPT-4o को अपना फ्लैगशिप प्रोडक्ट कहती है. बता दें कि GPT-4o के लॉन्च के दौरान कंपनी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि GPT-4 के जो फीचर्स पहले केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध थे, वो अब मुफ्त हैं.

also read

Watch: कीचड़ में छिपकर बैठे मगरमच्छ ने शख्स पर यूं कर दिया अटैक, वायरल हुआ वीडियो

सबसे पावरफुल टूल किया लॉन्च

GPT-4o का वेब वर्जन अब कंप्यूटर विज़न को सपोर्ट करेगा. उपयोगकर्ता अपनी आवश्यकता के आधार पर इसे चालू या बंद कर सकते हैं. इसके साथ वेब इंटरफ़ेस का लुक भी बदल गया है. दरअसल कंपनी ने घोषणा की है कि ChatGPT अब वेब ब्राउज़र एक्सेस का उपयोग करके वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करेगा.

How to use ChatGPT-4 for free in 2024 "

ChatGPT-4

GPT-4o कंपनी का सबसे ओमिनी मॉडल है, हालांकि GPT-4o में “O” ओमनी मॉडल के लिए है GPT-4o पहले के मुकाबले दोगुना फास्टा है और 50 फीसदी सस्ता है. GPT-4o का लैटेंसी काफी कम है. ऐसे में यूजर्स को सेकेंडों में जानकारी मिलेगी, GPT-4o से सवाल का जवाब देने के दौरान भी टोका जा सकेगा और दूसरा सवाल पूछा जा सकेगा.

बता दें कि चैटजीपीटी का ये नया मॉडल यूजर्स के सवालों के जवाब को बोलकर देगा, और कंपनी के अनुसार अब रोबोट की तरह कम और इंसानों की तरह ज्यादा काम करेगा और ये लाइव वीडियो फीड पर भी रिप्लाई कर सकेगा. इसके साथ ही GPT-4o मैथ के सवालों को भी सॉल्व करेगा.

also read

कितना अजीब है! दुनिया की सबसे बड़े गालों वाली महिला को देख लोग चौंक गए

Advertisement