सरकार ने लॉन्च किया UPI सर्कल, एक अकाउंट से 5 लोग कर सकेंगे पेमेंट, यहां समझें पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली: NPCI ने एक ऐसा कमाल का UPI फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर का नाम UPI सर्कल है, इस फीचर के आने से कोई भी व्यक्ति चाहे तो अपनी UPI आईडी पांच लोगों के साथ शेयर कर सकेगा. NPCI ने UPI सर्कल किया शुरू जब से UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस फीचर आया […]

Advertisement
सरकार ने लॉन्च किया UPI सर्कल, एक अकाउंट से 5 लोग कर सकेंगे पेमेंट, यहां समझें पूरा प्रोसेस

Aprajita Anand

  • August 31, 2024 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: NPCI ने एक ऐसा कमाल का UPI फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर का नाम UPI सर्कल है, इस फीचर के आने से कोई भी व्यक्ति चाहे तो अपनी UPI आईडी पांच लोगों के साथ शेयर कर सकेगा.

NPCI ने UPI सर्कल किया शुरू

जब से UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस फीचर आया है, हमारी जिंदगी के कई काम काफी आसान हो गए हैं. अब सरकार ने डिजिटल पेमेंट को और भी बढ़ावा देने के लिए यूपीआई में एक नया फीचर जोड़ा है. NPCI (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने लोगों की सुविधा के लिए UPI सर्कल फीचर शुरू किया है, इस नए फीचर के आने से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी जो शेयरिंग इज केयरिंग में विश्वास रखते हैं. आज भी आपको ऐसे कई लोग मिल जाएंगे जिनके घर में रहने वाले बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं के पास बैंक खाता तक नहीं है. ऐसे में ये सभी लोग पेमेंट के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं, ऐसे लोगों की मदद के लिए UPI सर्कल फीचर लाया गया है.

UPI Circle Feature क्या है?

अब UPI Circle डिटेल्स आने से अगर आप एक्शन लेंगे तो आपके परिवार के सदस्य भी आपके UPI से जुड़ जाएंगे. UPI जर्नल में एक डेलीगेटेड बैलेंस प्रणाली की सुविधा है जो अब आपको कार्रवाई करने पर दस्तावेजों के साथ अपना प्राइमरी UPI साझा करने की अनुमति देती है. इस सुविधा के आने से कंट्रोल अब निजी तौर पर रखे गए शेयरधारकों सहित किसी अन्य सेकेंडरी यूजर्स को दे दिया जाएगा, इसके अलावा इस सुविधा में दो प्रकार के डेलीगेशन हैं, फुल और पार्शियल.

फुल और पार्शियल का अर्थ

फुल डेलीगेशन का अर्थ है कि सेकेंडरी यूजर को एक सीमा तक प्रत्येक भुगतान के लिए प्राथमिक खाताधारक की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी. जबकि, पार्शियल डेलीगेशन में सेकेंडरी यूजर भुगतान अनुरोध भेजने में सक्षम होगा और यह भुगतान तब तक पूरा नहीं होगा जब तक कि प्राइमरी खाताधारक भुगतान को मंजूरी नहीं दे देता, लेनदेन के लिए UPI PIN आवश्यक है.

15 हजार रुपये की सीमा

एनपीसीआई के मुताबिक, यूजर्स अपनी पसंद के किसी भी UPI ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सभी सेकेंडरी यूजर्स को जो भी ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें बायोमेट्रिक या पासकोड ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना होगा. फुल डेलीगेशन में प्रत्येक व्यक्ति को प्रति माह 15 हजार रुपये की सीमा मिलेगी, लेकिन एक बार में 15 हजार रुपये खर्च नहीं कर सकेंगे. आप एक बार में सिर्फ 5,000 रुपये ही खर्च कर पाएंगे.

ऐसे करें यूज

अगर प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर्स के लिए इस फीचर को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो उन्हें पहले सेकेंडरी यूजर का QR कोड स्कैन करना होगा या UPI आईडी डालना होगा. इसके बाद प्रतिनिधि प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आपसे पूछा जाएगा कि आप सेकेंडरी यूजर को क्या नियंत्रण देना चाहते हैं, फुल और पार्शियल फिलहाल यह फीचर यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही इस फीचर को रोलआउट किया जाएगा।

Also read…

कंगना और फिल्म के एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, इमरजेंसी रिलीज से पहले हंगामा

 

Advertisement