Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Google Wallet: अब भारत में हुआ लॉन्च गूगल वॉलेट, जानें इसके फायदें

Google Wallet: अब भारत में हुआ लॉन्च गूगल वॉलेट, जानें इसके फायदें

नई दिल्ली : Google India का ये खास एप आखिरकार बाज़ार में आ गया है, जी हां Google ने भारत में अपना डिजिटल वॉलेट Google वॉलेट लॉन्च कर दिया है. बता दें कि Google वॉलेट से लोग महत्वपूर्ण दैनिक भुगतान आसानी से और सुरक्षित रूप से कर सकते हैं. दरअसल गूगल वॉलेट से एंड्रॉयड यूजर्स […]

Advertisement
Google Wallet: अब भारत में हुआ लॉन्च गूगल वॉलेट, जानें इसके फायदें
  • May 8, 2024 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली : Google India का ये खास एप आखिरकार बाज़ार में आ गया है, जी हां Google ने भारत में अपना डिजिटल वॉलेट Google वॉलेट लॉन्च कर दिया है. बता दें कि Google वॉलेट से लोग महत्वपूर्ण दैनिक भुगतान आसानी से और सुरक्षित रूप से कर सकते हैं. दरअसल गूगल वॉलेट से एंड्रॉयड यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी सरल और सुविधाजनक हो जाएगा.

also read

Google: अब नए अपडेट से यूजर्स को मिलेगी हैकिंग से सुरक्षा, ऐसे करें गूगल टू फैक्टर वेरिफिकेशन एक्टिवेट

जानें गूगल वॉलेट के फायदे

The new Google Wallet is appearing

Google Wallet

1. मूवी और ईवेंट टिकटों को Google वॉलेट में सेव करें, और इनमें पीवीआर और आईनॉक्स मौजूद हैं. साथ ही इस फीचर से यूजर्स को काफी फायदा होगा. यदि आप हमेशा यात्रा करते हैं, तो Google वॉलेट बहुत उपयोगी हो सकता है, और इस ऐप की मदद से आपको कई फ्लाइट मैप्स तक पहुंच मिलती है.

2. इसमें एयर इंडिया, मेक माय ट्रिप, ईजी माय ट्रिप, आईएक्सआईगो आदि के नाम शामिल हैं. इसमें गूगल पिक्सल यूजर्स को अधिक लाभ मिलेगा, वो अपने डिवाइस में स्क्रीनशॉट लेकर बोर्डिंग पास को गूगल वॉलेट में सेव कर पाएंगे.

3. गूगल वॉलेट में यूजर्स लॉएल्टी और गिफ्ट कार्ड का भी लाभ उठा सकेंगे. इसमें फ्लिपकार्ट और डोमिनॉज जैसे नाम शामिल हैं. गूगल वॉलेट एप से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा करना काफी आसान हो जाएगा. इस एप से कोच्चि मेट्रो, हैदराबाद मेट्रो, अभी बस आदि से टिकट लेकर उसे आसानी से स्टोर कर सकेंगे.

4. गूगल वॉलेट के जरिए यूजर्स कॉर्पोरेट बैज पर एक्सेस और उसे स्टोर कर सकेंगे, इस एप से यूजर्स आसानी से अपने वर्कस्पेस पर एक्सेस कर सकेंगे.

Google Wallet Rolls Out In India

Google Wallet Rolls

5. गूगल वॉलेट के जरिए यूजर्स आसानी से अपने फिजिकल दस्तावेजों को डिजिटल स्टोर कर पाएंगे, इसमें बोर्डिंग पास, सामान टैग्स, पार्किंग रसीद, बारकोड और क्यूआर कोर्ड आदि.

6. गूगल वॉलेट द्वारा ट्रेन टिकट और इवेंट की जानकारी भी ईमेल के जरिए भी भेजी जा सकती है.हालांकि इसके लिए जीमेल में पर्सनललाइ्ज का विकल्प ऑन होना चाहिए.

बता दें कि ये एप देशभर में पेमेंट के लिए उपलब्ध है. इस एप के लिए गूगल ने 20 ब्रांड्स के साथ शामिल हुआ है. इसमें पीवीआर, एयर इंडिया, आईनॉक्स, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, अभी बस, कोच्चि मेट्रो और अन्य कई शामिल हैं. हालांकि गूगल वॉलेट प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

also read

Apple Event: Apple Pencil Pro नए एडिटिंग टूल के साथ हुआ लॉन्च, खो जाने पर भी कर सकेंगे ट्रैक

 

Advertisement