नई दिल्ली। आजकल मार्केट में ऐसे बहुत सारे ऐप आ गए हैं जो कुछ ही मिनट में लोन देने(Fake Loan Apps )का दावा करते हैं। यही नहीं, इस तरह के हज़ारों ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं, जो चंद दस्तावेजों के आधार पर लोन दे देते हैं। यहां तक कि कुछ ऐप तो ऐसे […]
नई दिल्ली। आजकल मार्केट में ऐसे बहुत सारे ऐप आ गए हैं जो कुछ ही मिनट में लोन देने(Fake Loan Apps )का दावा करते हैं। यही नहीं, इस तरह के हज़ारों ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं, जो चंद दस्तावेजों के आधार पर लोन दे देते हैं। यहां तक कि कुछ ऐप तो ऐसे भी हैं जहां किसी भी दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं पड़ती। हालांकि, गूगल ने फर्जी लोन ऐप्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए सितंबर 2022 और अगस्त 2023 के बीच प्ले स्टोर से 2,200 से ज्यादा फर्जी लोन ऐप्स को हटा दिया गया।
दरअसल, गूगल ने यूजर्स की सिक्योरिटी के मद्देनजर ये कदम उठाया है। ये एक्शन, फर्जी लोन ऐप्स से निपटने और उपभोक्ताओं को वित्तीय घोटालों से बचाने के लिए, सरकार की तरफ से किए गए निरंतर प्रयासों के बाद लिया गया है। बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की मानें तो Google ने अप्रैल 2021 से जुलाई 2022 तक करीब 3,500 से 4,000 लोन ऐप्स की जांच करते हुए उनमें से 2,500 से ज्यादा ऐप्स को प्ले स्टोर से बैन कर दिया। इसके साथ ही सितंबर 2022 से अगस्त 2023 की अगली अवधि में Google ने 2,200 से ज्यादा फर्जी लोन ऐप्स को हटाते हुए अपनी कार्रवाई को जारी रखा है।
इतना ही नहीं, गूगल द्वारा अपनी पॉलिसी में भी बदलाव किया गया है। दरअसल, Google ने Play Store पर लोन ऐप्स को लागू करने के संबंध में अपनी नीति में संशोधन किया है। गूगल सिर्फ विनियमित संस्थाओं (आरई) के द्वारा प्रकाशित या आरई के साथ सहयोग करने वाले ऐप्स को ही परमिशन देता है। बता दें कि टेक दिग्गज ने भारत में लोन ऐप्स के बढ़ते हुए ग्राफ को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें- अगर आपके भी फोन में हैं ये 6 एप्स तो तुरंत कर दें डिलीट वरना अकाउंट हो जाएगा खाली