Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Google Play Store UPI Update: अब गूगल प्ले स्टोर पर भी शुरू हुई यूपीआई पेमेंट सुविधा

Google Play Store UPI Update: अब गूगल प्ले स्टोर पर भी शुरू हुई यूपीआई पेमेंट सुविधा

Google Play Store UPI Update: गूगल प्ले स्टोर ने अपने भारतीय यूजर्स को यूपीआई के जरिए पेमेंट करने की सुविधा दी है. एंड्रॉयड ऐप स्टोर ने हाल ही में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई पेमेंट ऑप्शन जोड़ा है. जिसके जरिए यूजर्स अब डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के अलावा गूगल प्ले स्टोर पर यूपीआई के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं.

Advertisement
Google Play Store UPI Update
  • September 2, 2019 10:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. एंड्रॉयड ऐप स्टोर यानी गूगल प्ले स्टोर अपने भारतीय यूजर्स के लिए यूपीआई पेमेंट सुविधा लेकर आया है. अब गूगल प्ले स्टोर पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, गूगल प्ले बैलेंस और कुछ अन्य पेमेंट ऑप्शंस के अलावा यूपीआई के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर ने अपने हाल ही में आए अपडेट में यूपीआई पेमेंट सुविधा जोड़ दी है. जिसके जरिए भारत में यूजर्स प्ले स्टोर पर यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर के 16.3.37 वर्जन में यूपीआई ऑप्शन को स्पॉट किया गया है. जिसमें गूगल पे ऐप के जरिए यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है. यदि आपके एंड्रॉयड फोन में गूगल पे ऐप पहले से मौजूद है तो गूगल प्ले स्टोर पर सीधे गूगल पे से पेमेंट करने का ऑप्शन दिखाई देगा. 

यदि आपके फोन में गूगल पे ऐप नहीं है तो आपको मैनुअली अपनी यूपीआई आईडी वहां डालकर सबमिट करनी होगी. जिसके बाद उस यूपीआई आईडी के जरिए आप गूगल प्ले स्टोर पर पेमेंट कर सकते हैें. 

आपको बता दें कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई की शुरुआत साल 2016 में हुई थी.यूपीआई के जरिए डिजिटल लेनदेन बहुत आसान हो गया है. यूपीआई के जरिए भारत में किसी भी वक्त कहीं भी यूजर्स एक-दूसरे को बैंक अकाउंट से सीधे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. यूपीआई पर आधारित गूगल का भी अपना गूगल पे एप्लीकेशन है, जिसे शुरुआत में तेज नाम से लॉन्च किया गया था.

देश के छोटे-मोटे करीब 141 बैंक यूपीआई से जुड़े हुए हैं. यूपीआई से पेमेंट करने के लिए पहले ग्राहकों को यूपीआई के लिए अपना मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट रजिस्टर करवाना होता है. जिसके बाद उन्हें एक यूनिक यूपीआई आईडी जारी की जाती है, जिससे एक टैप में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.

Vivo V17 Pro Launch Date: वीवो वी17 प्रो 6 कैमरों के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Nokia 7.2 Features Leaked: नोकिया 7.2 मोबाइल फोन 5 सितंबर को होगा लॉन्च, फीचर्स हुए लीक

Tags

Advertisement