नई दिल्ली: गूगल ने अपने क्लाउड स्टोरेज सब्सक्रिप्शन के लिए एक नया प्लान Google One Lite पेश किया है। यह नया प्लान Google One के मौजूदा बेस प्लान से भी सस्ता है और इसमें यूज़र्स को 30GB का क्लाउड स्टोरेज मिलता है। इस प्लान की कीमत 59 रुपये प्रति माह रखी गई है और इसका वार्षिक सब्सक्रिप्शन 589 रुपये में उपलब्ध होगा।
हालांकि, फिलहाल यह प्लान कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध है। Google One ऐप के माध्यम से ही यूज़र्स इसे देख सकते हैं और सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। वहीं यह संभावना है कि कंपनी इसे धीरे-धीरे सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट करेगी। Google One Lite के साथ क्लाउड स्टोरेज के अलावा कोई और फायदा नहीं दिया जा रहा हैं। बता दें, AI फीचर्स भी इस प्लान में शामिल नहीं हैं। प्रीमियम फीचर्स जैसे Gemini पावर्ड AI केवल हाई प्राइस के प्लान में ही उपलब्ध हैं, जिनमें 2TB क्लाउड स्टोरेज मिलता है और इसकी कीमत 1950 रुपये प्रति माह है।
कंपनी ने पहले महीने के सब्सक्रिप्शन पर कुछ यूज़र्स को विशेष छूट भी प्रदान की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ यूज़र्स को 15 रुपये मासिक शुल्क पर दो महीने का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, लेकिन यह ऑफर केवल पहले महीने ही वैलिड रहेगा। गूगल का बेस प्लान वर्तमान में 130 रुपये प्रति माह में उपलब्ध है, जिसमें 100GB क्लाउड स्टोरेज के साथ 5 लोगों के बीच स्टोरेज साझा करने की सुविधा मिलती है। नए Google One Lite प्लान के साथ, यूज़र्स को कम कीमत पर बेसिक क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिल रही है।
यह भी पढ़ें: आ गया एक्सचेंज ऑफर… iPhone 16 खरीदने पर मिल रही 32,200 रुपये की छूट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले…
अतुल सुभाष के तीन ससुराल वाले पुलिस के हिरासत में हैं. वहीं इनमें अतुल की…
बांग्लादेश चीन से लड़ाकू विमान और अटैक हेलिकॉप्टर खरीदने पर विचार कर रहा है। इन…
एक देश एक चुनाव विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश हो गया और जेपीसी को…
SC में दाखिल जनहित याचिका में ऑनलाइन पोर्नोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने, सार्वजनिक परिवहन में सामाजिक…
इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ में फ्रैक्चर नजर आ रहा है, उनके…