Google: अब नए अपडेट से यूजर्स को मिलेगी हैकिंग से सुरक्षा, ऐसे करें गूगल टू फैक्टर वेरिफिकेशन एक्टिवेट

नई दिल्ली : यूजर्स अक्सर ऑनलाइन घोटालों और साइबर हमलों की बढ़ती संख्या से प्रभावित होते हैं. यूजर्स को डर है कि उनकी बहुमूल्य जानकारी चोरी हो जाएगी, बता दें कि Google उपयोगकर्ताओं को उनके डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपडेट प्रदान करता रहता है, और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन या टूएफए यहां एक महत्वपूर्ण […]

Advertisement
Google: अब नए अपडेट से यूजर्स को मिलेगी हैकिंग से सुरक्षा, ऐसे करें गूगल टू फैक्टर वेरिफिकेशन एक्टिवेट

Shiwani Mishra

  • May 8, 2024 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली : यूजर्स अक्सर ऑनलाइन घोटालों और साइबर हमलों की बढ़ती संख्या से प्रभावित होते हैं. यूजर्स को डर है कि उनकी बहुमूल्य जानकारी चोरी हो जाएगी, बता दें कि Google उपयोगकर्ताओं को उनके डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपडेट प्रदान करता रहता है, और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन या टूएफए यहां एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ऐसे में Google ने टूएफए को और ज्यादा सुरक्षित बनाने का निर्णय ले लिया है.

also read

Apple Event: Apple Pencil Pro नए एडिटिंग टूल के साथ हुआ लॉन्च, खो जाने पर भी कर सकेंगे ट्रैक

गूगल के नए अपडेट से यूजर्स को आसानी

Google ने घोषणा की है कि नई तकनीक अब Google उपयोगकर्ता खातों को काफी अधिक सुरक्षित बनाएगी. वर्तमान में उपयोगकर्ता केवल TwoFA SMS या OTP का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं, अब आप TwoFA के लिए तृतीय-पक्ष ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं, और ख़बरों के मुताबिक यूजर्स एसएमएस की जगह एक खास एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ज्यादा सेफ हो जाएगा गूगल अकाउंट,अपडेट के साथ 2-स्टेप वेरिफिकेशन इस्तेमाल

2-स्टेप वेरिफिकेशन

इसमें यूजर्स को 6 डिजिट की वन टाइम पासकी मिलेगी . अगर आप इनका कुछ मिनटों में इस्तेमाल नहीं कर पाएं तो कुछ मिनटों में एक बार फिर से नया पासकोड मिलेगा. इस तरह से यूजर्स को डिजिटल तौर पर पहले से अधिक सुरक्षा मिलेगी. गूगल के नए अपडेट से यूजर्स आसानी से टू-फेक्टर वेरिफिकेशन का प्रोसेस पूरा कर पाएंगे.

ऐसे गूगल टू फैक्टर वेरिफिकेशन एक्टिवेट करें

1. सबसे अपने डिवाइस में गूगल अकाउंट पर जाएं.
2. इसके बाद सिक्योरिटी पैनल पर नेविगेट करें.
3. फिर गूगल में कैसे साइन करें के विकल्प पर क्लिक करें और 2 स्टेप वेरिफिकेशन को चुनें.
4. इसके बाद स्टार्ट पर क्लिक करें.
5. फिर स्क्रीन पर आने वाले स्टेप्स को फॉलो करें.

also read

‘नॉर्थ-ईस्ट के लोग चीनी जैसे दिखते हैं’, सैम पित्रोदा के बयान पर विवाद

Advertisement