Google Nest Hub Launched: 9,999 रुपये की कीमत पर गूगल नेस्ट हब भारत में हुआ लॉन्च, जानें कहां से खरीदें

Google Nest Hub Launched: गूगल ने अपनी स्मार्ट डिवाइस गूगल नेस्ट हब को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत भारत में 9,999 रुपये रखी गई है. गूगल नेस्ट हब में गूगल असिस्टेंट फीचर दिया गया है. इससे 3500 से ज्यादा ब्रांड के 2 करोड़ से ज्यादा उपकरण ऑपरेट किए जा सकते हैं. वॉयस कमांड के जरिए गूगल नेस्ट हब आपके जीवन को और भी सुविधाजनक और आसान बना देगा.

Advertisement
Google Nest Hub Launched: 9,999 रुपये की कीमत पर गूगल नेस्ट हब भारत में हुआ लॉन्च, जानें कहां से खरीदें

Aanchal Pandey

  • August 26, 2019 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. गूगल ने भारत में नया नेस्ट हब डिवाइस लॉन्च की है. गूगल नेस्ट हब की भारत में कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. इसे पहले गूगल होम हब के नाम से जाना जाता था. इस डिवाइस से लगभग सभी स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल किया जा सकता है. गूगल नेस्ट हब में गूगल असिस्टेंट फीचर भी मौजूद है. इसमें वॉयस कमांड के जरिए डिवाइस को कंट्रोल किया जा सकता है. गूगल नेस्ट हब ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के अलावा टाटा क्लिक, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल आदि पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Google Nest Hub के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस-
गूगल नेस्ट हब में 7 इंच का टचस्क्रीन पैनल दिया गया है. इस डिवाइस में ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी फीचर मौजूद है. यह करीब 500 ग्राम वजनी है. साथ ही इसमें फुल रेंज स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

गूगल नेस्ट हब में गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन मौजूद है. जिसमें आप वॉयस कमांड के जरिए इसे ऑपरेट कर सकते हैं. गूगल नेस्ट हब से दुनिया भर के 3500 ब्रांड के करीब 2 करोड़ डिवाइस को ऑपरेट किया जा सकता है. इसके अलावा यूजर्स के पर्सनलाइज्ड अनुभव के लिए इसमें कई खास सुविधाएं मौजूद हैं. आपके सिर्फ एक बार बोलने पर गूगल नेस्ट हब अलार्म सेट कर देगा. आपका मनचाहा म्यूजिक प्ले कर देगा. आपके कमरे का एसी, टीवी स्विच ऑन या ऑफ कर देगा.

Google Nest Hub की भारत में कीमत और ऑफर्स-
गूगल नेस्ट हब स्मार्ट डिवाइस को भारत में 9,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है. यह डिवाइस चॉक और चारकॉल, दो रंगों मे बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसे फ्लिपकार्ट और अन्य सभी प्रमुख ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

गूगल नेस्ट हब की खरीद पर कंपनी आकर्षक ऑफर भी लेकर आई है. इसके साथ कंपनी शाओमी Mi सेक्योरिटी कैमरा मुफ्त दे रही है, जिसकी कीमत 1,799 रुपये है. हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए सिर्फ ऑनलाइन खरीद पर ही उपलब्ध है.

Android 10 Key Features: एंड्रॉयड 10 होगा एंड्रॉयड क्यू का आधिकारिक नाम, गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन के खास फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी

Xiaomi Mi A3 Next Sale: अमेजन और mi.com पर 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होगी शाओमी Mi A3 मोबाइल फोन की अगली सेल

Tags

Advertisement