Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Google Meet: गूगल मीट में आया दमदार फीचर, अब सफर के साथ मीटिंग में जुड़ने में नहीं आएगी कोई परेशानी

Google Meet: गूगल मीट में आया दमदार फीचर, अब सफर के साथ मीटिंग में जुड़ने में नहीं आएगी कोई परेशानी

नई दिल्ली: गूगल अपने यूजर्स को समय-समय पर दिलचस्प फीचर्स मुहैया कराता रहता है. ऐसी स्थिति के लिए Google मीट में एक नई सुविधा है जो उपयोगकर्ताओं को बड़ी सुविधा प्रदान करती है. बता दें कि Google मीट एक लोकप्रिय मीटिंग ऐप है. इसलिए जब कोई नया फीचर जुड़ता है तो लोग काफी उत्साहित हो […]

Advertisement
Google Meet: गूगल मीट में आया दमदार फीचर, अब सफर के साथ मीटिंग में जुड़ने में नहीं आएगी कोई परेशानी
  • April 28, 2024 7:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: गूगल अपने यूजर्स को समय-समय पर दिलचस्प फीचर्स मुहैया कराता रहता है. ऐसी स्थिति के लिए Google मीट में एक नई सुविधा है जो उपयोगकर्ताओं को बड़ी सुविधा प्रदान करती है. बता दें कि Google मीट एक लोकप्रिय मीटिंग ऐप है. इसलिए जब कोई नया फीचर जुड़ता है तो लोग काफी उत्साहित हो जाते हैं, और ये सुविधा उपयोगकर्ताओं को कॉल के दौरान दो अलग-अलग डिवाइसों के बीच आसानी से स्विच करने की अनुमति देती है. इस फीचर के आने से पहले यूजर्स को पहले एक डिवाइस पर कॉल खत्म करनी होती थी और फिर दूसरे डिवाइस पर कॉल ज्वाइन करनी होती थी.

Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा

Meeting में नहीं भटकेगा ध्यान इधर-उधर, प्रजेंटर पर होगा पूरा फोकस,

Meeting

Google के अनुसार ये सुविधा कार्य और व्यक्तिगत दोनों खातों के लिए उपलब्ध है. Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि आप Google मीट कॉल के दौरान दो डिवाइस के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं. हेयर स्विच सुविधा आपको 2 अलग-अलग डिवाइसों के बीच कॉल को सहजता से स्विच करने की अनुमति देती है. दरअसल कंपनी का कहना है कि ये फीचर मीटिंग में शामिल होने वाले यूजर्स को दिखाई देगा, और इस नए फीचर की सहायता से यूजर्स बिना किसी चिंता के किसी भी तरह की खास मैसेज और जानकारी को हासिल करने से पीछे नहीं रहेंगे.

किसी अन्य डिवाइस में मीटिंग का लिंक ओपन होगा

गूगल के नए फीचर के तहत यूजर किसी अन्य डिवाइस में मीटिंग का लिंक ओपन कर सकते हैं. यूजर्स को इस दौरान स्विच हेयर का विकल्प मिलेगा. हालांकि पहले यूजर्स को जुड़ने का विकल्प मिलता था. गूगल मीट का ये बढ़िया फीचर उन लोगों के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगा, जो यात्रा के दौरान किसी ऑनलाइन मीटिंग से जुड़ते हैं. अक्सर लोग ट्रैवल करते वक्त अपने पीसी से दूर रहते हैं, ऐसे में स्विच हेयर फीचर काफी उपयोगी साबित हो सकता है. गूगल मीट का नया फीचर गूगल वर्कस्पेस के सदस्यों के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा. साथ ही पर्सनल अकाउंट वाले यूजर्स भी इसका लाभ उठा सकते हैं.

also read

Krunal Pandya: पांड्या दूसरी बार बने पिता, साझा की खुशखबरी

Advertisement