Google Maps से पता लगेगा कार या बाइक कहां है पार्क

नई दिल्ली: कार हो या बाइक लॉन्ग ड्राइव पर जाना हमेशा मजेदार होता है. खास तौर पर मॉनसून मौसम में लॉन्ग ड्राइव पर जाना सबसे शानदार होता है। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि पार्किंग कहां की जाए, खासकर उनके लिए जो गाड़ी पार्क करने के बाद भूल जाते हैं. अगर आप भी […]

Advertisement
Google Maps से पता लगेगा कार या बाइक कहां है पार्क

Deonandan Mandal

  • July 9, 2022 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कार हो या बाइक लॉन्ग ड्राइव पर जाना हमेशा मजेदार होता है. खास तौर पर मॉनसून मौसम में लॉन्ग ड्राइव पर जाना सबसे शानदार होता है। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि पार्किंग कहां की जाए, खासकर उनके लिए जो गाड़ी पार्क करने के बाद भूल जाते हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. Google Maps की एक ऐसी ट्रिक जो सेकंड्स में आपकी गाड़ी हजार गाड़ियों के बीच में भी है तो आसानी से मिल जाएगी. एक Google मैप्स ट्रिक है जो आपकी तरफ से पार्किंग स्थल को याद रख सकती है. आइए जानते हैं….

गूगल मैप्स ट्रिक

कोई फर्क नहीं पड़ता कि किस प्रकार का वाहन का उपयोग करते हैं, खास तौर पर एक जटिल क्षेत्र में पार्किंग स्थल को याद रखना परेशानी का कारण बन सकता है. मान लीजिए कि आप एक मॉल गए और वहां अलग से पार्किंग की जाती है, जहां कई गाड़ियां खड़ी रहती हैं और वहां लगाने के बाद कई गाड़ियां एक ही रंग और मॉडल्स दिखाई देते हैं. ऐसे में हम ढूंढने लग जाते हैं कि आखिर हमारी कहां लगी है. यही वजह है कि आपको Google Maps की इस ट्रिक को जानने की आवश्यकता है. इसके बारे में आइए जानते हैं…

Google मैप्स आपके लिए पार्किंग स्थल को पिन करने और सहेजने का एक तरीका प्रदान करता है जिससे आप कहीं जा सकते है. Google मैप्स का कहना है कि यह किसी भी स्थान को 20 मीटर तक सीमित कर सकता है, इसका अर्थ है कि आपको अपनी कार या मोटरबाइक खोजने से पहले केवल कुछ कदम उठाने की जरूरत है अर्थात बिना किसी परेशानी से वहां से आप निकल सकते है.

Maps पर पार्किंग स्पॉट को कैसे करें सेव

स्टेप 1: अपनी गाड़ी पार्क करने के बाद गूगल मैप्स खोलें.
स्टेप 2: आप मैप्स में नीले स्थान पर क्लिक करें
स्टेप 3: सबसे नीचे कई विकल्प दिखाई देंगे वहां ‘सेव पार्किंग’ चुनें.
स्टेप 4: वापस लौटते समय जब भी गूगल मैप्स खोलेंगे तो आपको मौके पर एक लाल मार्कर मिलेगा जो आपको आपके वाहन तक ले जाएगा.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement