Google Maps या Apple Maps जानें क्या है बेहतर

नई दिल्ली: गूगल मैप्स को टक्कर देने के लिए हाल ही में एप्पल ने वेब ब्राउज़र अपनी मैप्स सर्विस का एक पब्लिक बीटा वर्जन लॉन्च किया है। वहीं ऐप्पल मैप्स और गूगल मैप्स दोनों ही ग्लोबल कवरेज और ज्यादा जानकारी के साथ-साथ मजबूत नेविगेशन और मैपिंग सर्विस उपलब्ध करता है. हालाँकि, भारत में एप्पल डिवाइस […]

Advertisement
Google Maps या Apple Maps जानें क्या है बेहतर

Yashika Jandwani

  • July 25, 2024 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: गूगल मैप्स को टक्कर देने के लिए हाल ही में एप्पल ने वेब ब्राउज़र अपनी मैप्स सर्विस का एक पब्लिक बीटा वर्जन लॉन्च किया है। वहीं ऐप्पल मैप्स और गूगल मैप्स दोनों ही ग्लोबल कवरेज और ज्यादा जानकारी के साथ-साथ मजबूत नेविगेशन और मैपिंग सर्विस उपलब्ध करता है. हालाँकि, भारत में एप्पल डिवाइस मुकाबले लोग एंड्रॉयड डिवाइस का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और यही वजह है कि ऐप्पल मैप्स की तुलना में Google मैप्स भारत में ज्यादा पसंद और इस्तेमाल किया जाता है. चलिए जानते है दोनों में से क्या बेहतर है

कवरेज और डेटा

गूगल मैप्स की गोबल कवरेज काफी विस्तृत है

ग्रामीण और कम आबादी वाले क्षेत्रों में भी गूगल मैप्स अधिक फैला हुआ है.

एप्पल मैप्स में पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी यह कुछ क्षेत्रों में पीछे है

एप्पल मैप्स शहरी इलाकों में अधिक इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि अमेरिका

नेविगेशन और डायरेक्शन

गूगल मैप्स ट्रैफ़िक अपडेट के साथ-साथ एक ही जगह जाने के कई अलग-अलग रास्ते दिखाता हैं

गूगल मैप्स कई शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट, साइकिल और पैदल चलने के अलग रास्ते दिखाताहै

एप्पल मैप्स कलियर विजुअल और ऑडियो हिंट्स के साथ करके नेविगेशन दिखाता है

हाल ही में एप्पल मैप्स ने साइक्लिंग और ईवी के रुट डायरेक्शन शामिल गए हैं

गूगल मैप्स और एप्पल मैप्स प्राइवेसी

गूगल मैप्स निजी उपयोग और इम्प्रूवमेंट के लिए कई यूजर्स का डेटा इस्तेमाल करता हैं

एप्पल मैप्स यूजर्स की प्राइवेसी को अधिक बढ़ावा देता हैं.

यह भी पढ़ें: iPhone foldable: मार्केट में बढ़ती डिमांड के चलते जल्द लॉन्च होगा फोल्डेबल iPhone, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

Advertisement