नई दिल्ली, जिस तरह हर जानकारी के लिए आप गूगल का इस्तेमाल कर लेते हैं. उसी तरह गूगल मैप भी रास्तों के लिए काफी ज़्यादा यूज़फुल ऐप है. इसके जरिये आप दुनिया की किसी जगह पर भी जाने का रास्ता खोज सकते हैं. बहरहाल अब इस शानदार ऐप में एक कमाल का फीचर जुड़ गया […]
नई दिल्ली, जिस तरह हर जानकारी के लिए आप गूगल का इस्तेमाल कर लेते हैं. उसी तरह गूगल मैप भी रास्तों के लिए काफी ज़्यादा यूज़फुल ऐप है. इसके जरिये आप दुनिया की किसी जगह पर भी जाने का रास्ता खोज सकते हैं. बहरहाल अब इस शानदार ऐप में एक कमाल का फीचर जुड़ गया है. ये फीचर आपके पैसे भी बचाने में मददगार साबित होने वाला है. कैसे? आइये आपको बताते हैं.
नेविगेशन के लिए काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप गूगल मैप्स अब आपके लिए ट्रैफिक का हाल और रास्तों को बनाने वाले फीचर्स के बाद एक और नया फीचर लेकर आया है. इस फीचर से आपका भी एक्सपीरियंस बढ़ जाएगा. दरअसल अब आप अपने गूगल मैप के जरिये पता लगा सकते हैं कि आपको किस रूट पर कितना टोल देना होगा. जी हाँ! अब आप अपने पैसे टोल में बर्बाद करने से बच सकते हैं.
ऐप के जरिये अगर आप शहर से बाहर जा रहे हैं तो ये काफी ज्यादा काम का फीचर है क्योंकि आपको टोल के बारे में पहले ही जानकारी मिल जाएगी. कंपनी की मानें तो यह फीचर फिलहाल अमेरिका, भारत ,जापान और इंडोनेशिया के लगभग 2000 टोल रोड्स पर उपलब्ध होगा. जहां दूसरे देशों में इसे बाद में लाया जाएगा.
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन (एंड्रॉयड या आईओएस) पर Google Maps ओपन करें.
इसके बाद आपको जिस भी शहर में जाना है उसे सेलेक्ट कर रास्ता चुनें.
अब आपको टॉप राइट में दिए गए थ्री-डॉट पर क्लिक करना होगा.
रूट ऑप्शन पर जाएं
जहां आपको बिना टोल वाले रूट या कम टोल कीमत वाले रूट सेलेक्ट कर सकते हैं.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें