Google Map: अटेंशन प्लीज! नए साल में बंद होने जा रहा है Google Map का ये फीचर

नई दिल्ली। इस नए साल की शुरूआत के साथ ही कई चीज़ों में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसकी लिस्ट में गूगल मैप(Google Map) भी शामिल है। जिसका सीधा असर कार ड्राइविंग पर पड़ेगा। देखा जाए तो साल 2020 में ही गूगल ने ऐलान किया था कि गूगल मैप्स के असिस्टेंट ड्राइविंग मोड फीचर […]

Advertisement
Google Map: अटेंशन प्लीज! नए साल में बंद होने जा रहा है Google Map का ये फीचर

Sachin Kumar

  • January 1, 2024 8:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। इस नए साल की शुरूआत के साथ ही कई चीज़ों में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसकी लिस्ट में गूगल मैप(Google Map) भी शामिल है। जिसका सीधा असर कार ड्राइविंग पर पड़ेगा। देखा जाए तो साल 2020 में ही गूगल ने ऐलान किया था कि गूगल मैप्स के असिस्टेंट ड्राइविंग मोड फीचर को बंद कर दिया जाएगा। अब करीब 4 साल बाद गूगल मैप, असिस्टेंट ड्राइविंग फीचर को बंद करने जा रहा है। रिपोट्स की मानें तो फरवरी 2024 में गूगल मैप असिस्टेंट ड्राइविंग मोड को बंद कर दिया जाएगा।

क्यों खास है गूगल मैप का असिस्टेंट ड्राइविंग मोड

दरअसल, गूगल मैप के असिस्टेंट ड्राइविंग मोड में एक डैशबोर्ड दिया होता है जिसमें मीडिया सजेशन, ऑडियो कंट्रोल और मैप(Google Map) जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। अब इसे बंद कर दिया जाएगा और एंड्रॉयड ऑटो के साथ रिप्लेस किया जा सकता है। एंड्रॉइड ऑटो गूगल का ही एक प्रोडक्ट है, जिसे कार ड्राइविंग की सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है। ये एंड्रॉइड मोबाइल को कार के एंटरटेनमेंट बोर्ड से कनेक्ट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।

कार चालक को मिलेगी सुविधा

Google रिपोर्ट के अनुसार, गूगल मैप को जल्द ही एक नया इंटरफेस मिलेगा। गूगल मैप असिस्टेंट ड्राइविंग मोड फीचर में प्ले हो रहे मीडिया, मैप्स की डीटेल और स्ट्रीमिंग एप की जानकारी मिलती है लेकिन अब यह फीचर ऐपल प्ले की तरह काम करेगा, जिससे कार चलाने वाले एंड्रॉइड यूजर्स को काफी सुविधा होगी। साथ ही गूगल मैप को नया यूजर इंटरफेस मिलेगा।

Advertisement