नई दिल्ली: Google ने चोरी-छिपे भारत में Google Pixel 6a को अनवील कर दिया है. साथ ही, आपको बता दें, कंपनी की मिड-रेंज पेशकश की अनाउंसमेंट I/O 2022 इवेंट में की गई थी, जो बीते मई के महीने में आयोजित की गई थी. तब से यह तमाम देश जैसे यूएस, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जर्मनी, […]
नई दिल्ली: Google ने चोरी-छिपे भारत में Google Pixel 6a को अनवील कर दिया है. साथ ही, आपको बता दें, कंपनी की मिड-रेंज पेशकश की अनाउंसमेंट I/O 2022 इवेंट में की गई थी, जो बीते मई के महीने में आयोजित की गई थी. तब से यह तमाम देश जैसे यूएस, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्पेन, सिंगापुर, ताइवान और जापान जैसे बाजारों में मौजूद है. अब आखिरकार ये चोरी-छिपे भारत में भी उतर गया है. चलिए जानते हैं Google Pixel 6a की कीमत और इसके फीचर्स…
Pixel 6a स्मार्टफोन भारत में Flipkart पर 43,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड है. प्री-बुकिंग पीरियड के दौरान 4,000 रुपये की छूट के बाद Axis Bank कार्डहोल्डर इसे 39,999 रुपये में ले सकते हैं. अमेरिका में, Pixel 6a को $449 (35,891 रुपये) की कीमत के साथ उतारा गया था. साथ ही आपको बता दें, Google किसी भी Pixel डिवाइस और कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन के लिए कुल मिलाकर 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस देती है. बाकी दूसरे फोन के ऊपर भी 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलता है. इसके अलावा, Pixel 6a के साथ अन्य प्रोडक्ट जैसे Nest Hub Gen 2 या Pixel Buds A सीरीज़ या Fitbit Inspire 2 जैसे डिवाइस खरीदने वाले ग्राहकों के लिए ये 4,499 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध होंगे.
Google Pixel 6a की पहली सेल 28 जुलाई से Flipkart पर शुरू होगी. इसे आप चाक और चारकोल रंगों में खरीद सकते हैं. Pixel Buds Pro की बात करें जो कि Google का प्रीमियम TWS ईयरबड है, यह भारत में 19,990 रुपये की कीमत के साथ आया है और ये भी 28 जुलाई से उसी रिटेलर साइट के माध्यम से बेचा जायेगा।
-IP67-रेटेड स्मार्टफोन
-गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
-6.1-इंच OLED FHD+ डिस्प्ले
-Tensor चिप,
-SoC फ्लैगशिप डिवाइस
-Android 12 OS स्टॉक वर्जन
-8GB LPDDR4x रैम,
-128GB UFS 3.1 स्टोरेज और
-18W चार्जिंग के साथ
-4,410mAh की बैटरी
-8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
-12.2-मेगापिक्सल (मुख्य)
-12-मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) डुअल-कैमरा सेटअप
-अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट