Google Invest in India: अगले 5 सालों में भारत में 75000 करोड़ का निवेश करेगा गूगल, इन पर होगा फोकस

Google Invest in India: दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट प्रदाता कंपनी गूगल ने अगले 5 सालों में भारत में बहुत बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत में 75 हजार करोड़ रुपए यानी 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश का ऐलान किया है.

Advertisement
Google Invest in India: अगले 5 सालों में भारत में 75000 करोड़ का निवेश करेगा गूगल, इन पर होगा फोकस

Aanchal Pandey

  • July 13, 2020 11:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Google Invest in India: देश की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल ने सोमवार को कहा कि कंपनी भारत में अगले पांच से सात सालों में 10 बिलियन डॉलर या 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी कर रही है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आज गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड को पेश किया. इसके जरिए कंपनी देश में निवेश करेगी.

सुंदर पिचाई ने कंपनी की सालाना गूगल फॉर इंडिया इवेंट में कहा कि हम यह निवेश इक्विटी इन्वेस्टमेंट, पार्टनरशिप और ऑपरेशनल, इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोसिस्टम इन्वेस्टमेंट को मिलाकर करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि ये दर्शाता है कि हमें भारत के भविष्य और इसकी डिजिटल इकॉनमी पर काफी भरोसा है.

इन्वेस्टमेंट का फोकस इन एरियाज पर खास तौर पर रहेगा-

लोगों को उनकी अपनी भाषा में सस्ते में इंफॉर्मेशन का ऐक्सेस देना.

ऐसे नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज डेवलप करना जो भारत की यूनिक जरूरतों के लिए गहराई से जुड़ी हो.

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए व्यापारियों को बढ़ावा देना.

हेल्थ, एजुकेशन और एग्रीकल्चर जैसे सामाजिक कामों के लिए के लिए टेक्नोलॉजी और AI का इस्तेमाल करना.

https://www.youtube.com/watch?v=3AJEQnuah74

इस डेवलपमेंट से पहले दिन की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अल्फाबेट सीईओ सुंदर पिचाई के बीच वर्चुअल मीटिंग भी हुई थी. गूगल के मुताबिक इस इन्वेस्टमेंट से PM के डिजिटल इंडिया बनाने के सपने को भी मदद मिलेगी. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने गूगल के इस बड़े निवेश की सरहाना की है. 

Redmi 8 Smartphone New Price: शाओमी के पापुलर बजट स्मार्टफोन Redmi 8 पर बड़ी अपडेट, फिर बढ़ी कीमत

Apple Remove Charger Earpods From iPhone: चार्जर और इयरफोन्स के बिना ही आ सकता है नया iPhone, इस साल होगा लॉन्च

Tags

Advertisement