Advertisement

Google ने बंद किये 5 हजार से ज्यादा YouTube चैनल, जानिए वजह

नई दिल्ली: Google ने एक बड़ा कदम उठाते हुए क या दो नहीं बल्कि हजारों YouTube चैनल को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि तमाम तरह की वीडियो देखने के लिए लोग Youtube का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. बहरहाल, अभी हमने आपको बताया कि Google ने 5 […]

Advertisement
Google ने बंद किये 5 हजार से ज्यादा YouTube चैनल, जानिए वजह
  • December 5, 2022 8:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Google ने एक बड़ा कदम उठाते हुए क या दो नहीं बल्कि हजारों YouTube चैनल को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि तमाम तरह की वीडियो देखने के लिए लोग Youtube का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. बहरहाल, अभी हमने आपको बताया कि Google ने 5 हजार से ज्यादा Youtube चैनलों को हटा दिया है. बता दें, Google ने रूस, चीन और ब्राजील से चल रहे YouTube चैनलों को कॉर्डिनेटेड इंफ्लूएंस ऑपरेशन की एक जाँच के दरमियान हटाया है.

 

 

रूस से जुड़ें है तार

बता दें सिर्फ चीन में ही नहीं, ऑपरेशन कोऑर्डिनेटेड इन्फ्लुएंस जांच के दरमियान Google ने करीब 718 YouTube चैनल को बाहर का रास्ता दिखाया है. Google का दावा है कि यह अभियान इंटरनेट रिसर्च एजेंसी उर्फ ​​​​IRA से जुड़ा था, जिसने रूसी भाषा में कंटेंट शेयर किया था. इस कैंपेन ने रूस और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का समर्थन किया तो वहीं यूक्रेन की आलोचना भी की.

ब्राजील कनेक्शन

जानकारी के लिए बता दें, चीन और रूस ही नहीं बल्कि गूगल ने ब्राजील देश के भी करीबन 76 यूट्यूब चैनल्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. बताया जा रहा है कि यह ब्राजीलियाई पुर्तगाली में कंटेंट को भेज रहा था और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो का समर्थन कर रहा था. Google ने कहा कि 8 Youtube चैनल हटा दिए गए और 2 डोमेन को Google समाचार और डिस्कवर में दिखाने पर भी रोक लगाई गई है.

 

Google ने इतने सारे Youtube चैनल हटा दिए

 

यह रिपोर्ट बताती है कि Google ने कुल 5,197 YouTube चैनल और 17 ब्लॉगर ब्लॉग हटा दिए हैं. Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिये बताया है कि ये ब्लॉग और YouTube चैनल चीनी भाषा के एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल और म्यूजिक से जुड़े स्पैम कंटेंट लोड कर रहे थे और नियमों का उल्लंघन कर रहे थे.

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

Advertisement