Advertisement

Google: बदल दिया Google ने अपने इस खास पेज का लुक, जानें कैसा होगा नया एक्सपीरियंस

नई दिल्लीः Google ने अपने ग्राहकों को नई सुविधांए प्रदान करने के लिए अपने लॉगिन और साइन-इन पेज को नया रूप दिया है। इसने मटेरियल डिजाइन 3 सिद्धांतों का पालन करते हुए इन डिजाइन में बदलाव किए है। हालांकि ये अपडेट एक विजुअल चेंज है और इससे लॉगिन प्रोसेस पर कोई असर नहीं पड़ने वाला […]

Advertisement
Google: बदल दिया Google ने अपने इस खास पेज का लुक, जानें कैसा होगा नया एक्सपीरियंस
  • February 23, 2024 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः Google ने अपने ग्राहकों को नई सुविधांए प्रदान करने के लिए अपने लॉगिन और साइन-इन पेज को नया रूप दिया है। इसने मटेरियल डिजाइन 3 सिद्धांतों का पालन करते हुए इन डिजाइन में बदलाव किए है। हालांकि ये अपडेट एक विजुअल चेंज है और इससे लॉगिन प्रोसेस पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। आइए जानें इसके बारे में।

आने वाले हफ्तों में लाइव होगा डिजाइन

Google पिछले कुछ समय से साइन-इन पेज पर एक नया बैनर दिखा रहा था। यह इंगित करता है कि उपयोगकर्ता को एक नया साइन-इन पेज प्रस्तुत किया जायेगा।

बैनर पर लिखा है: ‘A new look is coming soon’ इसके अलावा, बैनर से यह भी पता चलता है कि कंपनी साइन-इन पेज को और अधिक आधुनिक रूप देने और अनुभव को बेहतर बनाने पर काम कर रही है।

कंपनी ने यह भी कहा कि वह धीरे-धीरे अपडेटेड लुक जारी करेगी। पुन: डिज़ाइन किया गया Google साइन-इन पेज अगले दो सप्ताह के भीतर दिखाई देना शुरू हो जाएगा। नया इंटरफ़ेस वेब और मोबाइल उपकरणों पर भी दिखाई देता है।

Google का नया साइन-इन पेज

कंपनी ने एक ब्लॉक पोस्ट में साइन इन पेज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उपयोगकर्ता वेब और मोबाइल डिवाइस पर अपडेटेड इंटरफ़ेस देख पाएंगे। कंपनी का दावा है कि यह बदलाव वर्कस्पेस एडमिनिस्ट्रेटर और पर्सनलाइज्ड यूजर्स दोनों के लिए प्रभावी है।

बता दें कि नए डिजाइन का रोलआउट पहले ही शुरू हो चुका है और धीरे-धीरे दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी घोषणा की गई कि Google साइन-इन पेज का रीडिज़ाइन 4 मार्च तक पूरा किया जायेगा। हालांकि, यदि वे ब्राउजर के पुराने वर्जन का उपयोग कर रहे हैं तो पुराना लॉगिन पेज अभी भी उपलब्ध रहेगा।

Advertisement