नई दिल्ली। आज का समय ऐसा आगया है कि हर किसी के हाथ में आपको स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है। छोटे से छोटा बच्चा भी आज के समय में स्मार्टफोन चलाने में सक्षम है। हालांकि स्मार्टफोन कई कामों को आसान करने में काफी मदद करता है लेकिन इसके कुछ नुक्सान भी है। स्मार्टफोन की […]
नई दिल्ली। आज का समय ऐसा आगया है कि हर किसी के हाथ में आपको स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है। छोटे से छोटा बच्चा भी आज के समय में स्मार्टफोन चलाने में सक्षम है। हालांकि स्मार्टफोन कई कामों को आसान करने में काफी मदद करता है लेकिन इसके कुछ नुक्सान भी है।
स्मार्टफोन पर बहुत अधिक समय बिताने से बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। बिहेवरियल समस्याओं, तंत्रिका तंत्र की समस्याओं और धीमे सोशल स्किल्स, नींद में गड़बड़ी, अवसाद, मोटापे, अत्यधिक फोन का इस्तेमाल करने के कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं। ऐसे में उनके स्मार्टफोन पर आपका नजर रखना और भी जरुरी हो जाता है। ये सुविधा आपको गूगल द्वारा एक ऐप से मिल जाएगी जिसका नाम गूगल फैमिली लिंक है।
इसकी मदद से आपके मर्ज़ी के बिना आपके बच्चे किसी भी एप को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
Family Link आपको अपने बच्चे के खाते और डेटा सेटिंग को प्रबंधित करने का एक्सेस देता है. इस ऐप के जरिए आप माता-पिता के रूप में, अपने बच्चे के पासवर्ड को बदल या रीसेट भी कर सकते हैं, यदि वे इसे भूल जाते हैं। उनकी व्यक्तिगत जानकारी को भी चाहें तो हटा या बदल सकते हैं साथ ही यदि आप आवश्यक महसूस करते हैं तो आप उनका खाता भी हटा सकते हैं ।
गूगल लिंक की मदद से माता-पिता अपने बच्चे को डिवाइस देने के बाद घर से बाहर भी उससे जुड़े रह सकते हैं। गूगल का ये प्लेटफार्म माता-पिता को अपने बच्चे के डिवाइस के स्थान को ट्रैक करने की भी अनुमति देता है। इसके साथ ही गूगल का यह प्लेटफॉर्म बच्चे के फोन में बैटरी की स्थिति जानने में भी काम आता है।
1. Family Link ऐप्लिकेशन खोलें.
2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
3. कंट्रोल ऐप्लिकेशन की सीमाएं पर टैप करें.
4. उस ऐप्लिकेशन का नाम चुनें जिसे आप अनुमति देना चाहते हैं या ब्लॉक करना चाहते हैं.
5. ब्लॉक करें पर टैप करें.