Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Google Chrome Logo Changed : 8 साल बाद गूगल क्रोम ने बदला अपना लोगो

Google Chrome Logo Changed : 8 साल बाद गूगल क्रोम ने बदला अपना लोगो

Google Chrome Logo Changed  नई दिल्ली, Google Chrome Logo Changed  इंटरनेट ब्राउज़र साईट गूगल क्रोम आठ साल बाद अपना लोगो बदल चूका है. अब तक इसे गूगल क्रोम के केनेरी वर्ज़न पर देखा जा सकता है. पर इसे जल्द ही स्टैंडर्ड वर्जन पैर भी लाने की तैयारी है. आज कल कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं […]

Advertisement
Google Chrome Logo Changed :
  • February 6, 2022 8:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Google Chrome Logo Changed 

नई दिल्ली, Google Chrome Logo Changed  इंटरनेट ब्राउज़र साईट गूगल क्रोम आठ साल बाद अपना लोगो बदल चूका है. अब तक इसे गूगल क्रोम के केनेरी वर्ज़न पर देखा जा सकता है. पर इसे जल्द ही स्टैंडर्ड वर्जन पैर भी लाने की तैयारी है.

आज कल कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जो इंटरनेट मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर रहा हो और उसने क्रोम का इस्तेमाल नहीं किया हो. गूगल का ये इंटरनेट ब्राउज़र सर्च इंजन में टॉप पर है. इसमें अब लोगो को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है.

गूगल क्रोम के नए लोगो की शक्ल कई लोग अब ट्वीट कर दिखा रहे है. अब आठ साल गूगल क्रोम की शकल बदल गयी है. ये नया लोगो अब तक तो डिवाइज़ पर दिखाई नहीं दे रहा है. पर जल्द ही इसे आप अपने मोबाइल फ़ोन कंप्यूटर और लैपटॉप पर देख सकते है.

क्या है अलग

इस नए लोगो में आपको क्रोम के सभी रंग अधिक चमकदार दिखाई देंगे. साथ ही लोगो में रंगों के डिज़ाइन में भी आपको आनुपातिक बदलाव किया गया है. क्रोम ने पुराने लोगो की तुलना में अब ब्लू हिस्से को और भी बड़ा कर दिया गया है. अब इस लोगो को डिवाइस के अनुसार तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement