नई दिल्ली: शिक्षक दिवस के मौके पर गूगल ने डूडल बनाया है. इस डूडल में गूगल ने G पर ग्लोब बनाया है. यह ग्लोब वीडियो का इंडिकेशन देता है. जैसे ही वीडियो पर क्लिक करेंगे इसमें चश्मा लगाए शिक्षक की छवि बनती है और फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ, म्यूजिक और स्पोर्ट्स के इंस्ट्रूमेंट्स आस पास बिखर जाते हैं. यह डूडल सभी विषयों को समेटे हुए है. भारत के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर हर साल 5 सितंबर को मनाए जाने वाले हैप्पी टीचर्स डे पर लोग अपने गुरुजनों को गिफ्ट देते हैं और उनको नमन करते हैं.
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरूतनी गांव में हुआ था. भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक डॉ. राधाकृष्णन ने अपने लेखों और भाषणों के माध्यम से दुनिया को भारतीय दर्शन शास्त्र से अवगत कराया. टीचर्स डे मनाने की शुरूआत 1962 में हुई थी. यह दिन अपने गुरुओं के प्रति प्यार और सम्मान प्रकट करने के लिए होता है.
1962 में 5 सितंबर को लोगों ने सर्वपल्ली के सम्मान में ‘राधाकृष्णन दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया था. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इससे इंकार कर दिया था. उन्होंने इसे अपने नाम के बजाय 5 सितंबर को ‘टीचर्स डे’ के तौर पर मनाए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद से हर साल इस दिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है. 17 अप्रैल 1975 को सर्वपल्ली का निधन हुआ जिसके बाद 1984 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
हैप्पी टीचर्स डे 2018 राधाकृष्णन ने 21 साल की उम्र में 1909 में मद्रास प्रेसिडेंसी कॉलेज में कनिष्ठ व्याख्याता के तौर पर दर्शन शास्त्र पढ़ाना प्रारम्भ किया था. इसके बाद उन्होंने 1910 में शिक्षण का प्रशिक्षण मद्रास में लेना आरम्भ कर दिया. 1929 में इन्हें व्याख्यान देने के लिए ‘मानचेस्टर विश्वविद्यालय’ ने आमंत्रित किया. उन्होंने मानचेस्टर और लंदन में भारतीय दर्शनशास्त्र पर कई व्याख्यान दिए.
Teachers Day: आनंद कुमार बने ऋतिक रोशन की सुपर 30 का फर्स्ट लुक जारी
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…