नई दिल्ली। गूगल ने अपने AI ChatBot Bard में नए अपडेट किए है जिसके चलते अब यूजर्स घर बैठे ही बड़े आसानी से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सीख सकते हैं। गूगल ने हाल ही में अपने एआई चैटबॉट की पावर को बढ़ाया है।अब बार्ड की मदद से सॉफ्टवेयर विकसित करने में सहायता से लेकर डिबगिंग, कोड जनरेशन […]
नई दिल्ली। गूगल ने अपने AI ChatBot Bard में नए अपडेट किए है जिसके चलते अब यूजर्स घर बैठे ही बड़े आसानी से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सीख सकते हैं। गूगल ने हाल ही में अपने एआई चैटबॉट की पावर को बढ़ाया है।अब बार्ड की मदद से सॉफ्टवेयर विकसित करने में सहायता से लेकर डिबगिंग, कोड जनरेशन जैसी चीज़े समझ सकते है। बता दें कि चैटबॉट के कम्पटीटर, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के बिंग एआई (Bing AI) और ओपनएआई के ChatGPT पहले से ही ये सुविधा उपलब्ध करा रहे है।
प्रोडक्ट मैनेजर पैगे बेली ने गूगल रिसर्च के ग्रुप के बारे में ब्लॉग पोस्ट में कहा कि कुछ महीने पहले घोषणा की शुरुआत होने के बाद से यह सुविधा चैटबॉट के लिए “टॉप रिक्वेस्ट में से एक” रही है। उन्होंने बताया कि वे C++, जावास्क्रिप्ट, गो, जावा, पायथन और टाइपस्क्रिप्ट जैसी 20 से अधिक प्रोग्रामिंग भाषाओं में इन क्षमताओं को लॉन्च कर रहे हैं।
बॉट को इस्तेमाल करने लिए बस यूजर्स को ये समझाने की आवश्यकता है कि वे बॉट को कैसे कोडिंग करना चाहते हैं, जिसमें भाषा और पैरामीटर शामिल होंगे, और बॉट एक कोड स्निपेट तैयार कर देगा। यह गूगल क्लाउड पर आधारित टूल Caleb में क्रोम ब्राउजर का उपयोग करके कोडिंग मशीन लर्निंग और डेटा साइंस मॉडल के लिए सीधे पायथन कोड का एक्सपोर्ट भी कर सकता है। इसके अलावा, चैटबॉट उपयोगकर्ताओं को गूगल शीट के लिए फंक्शन लिखने में भी मदद कर सकता है।
अब AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अपराध पर लगेगी लगाम, CCTNS से होगी जांच
Whatsapp लाएगा नया फीचर, किसी और के मैसेज देखने पर तुरंत होगा डिलीट