Advertisement

Telegram इस्तेमाल करने वालों के लिए Good News! सस्ता हो गया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान

Telegram: Telegram एक “end-to-end encrypted” मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. आपको बता दें कि टेलीग्राम का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान पहले से काफी सस्ता हो गया है. इस मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत पहले 469 रुपये थी जो अब घटाकर 179 रुपये कर दी गई है.   टेलीग्राम ने आधिकारिक तौर पर संदेश के माध्यम से इस बात […]

Advertisement
Telegram इस्तेमाल करने वालों के लिए Good News! सस्ता हो गया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान
  • October 4, 2022 9:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Telegram: Telegram एक “end-to-end encrypted” मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. आपको बता दें कि टेलीग्राम का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान पहले से काफी सस्ता हो गया है. इस मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत पहले 469 रुपये थी जो अब घटाकर 179 रुपये कर दी गई है.

 

टेलीग्राम ने आधिकारिक तौर पर संदेश के माध्यम से इस बात का ऐलान किया है. टेलीग्राम अब तेज़ी से अपने यूज़र्स बढ़ाने पर विचार कर रही है. इतना ही नहीं, टेलीग्राम का मकसद WhatsApp को कड़ी चुनौती देना है. भारत में WhatsApp के लगभग 500 मिलियन यूजर हैं. अब टेलीग्राम अपनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए ऐसा कर रही है.

 

120 मिलियन टेलीग्राम यूजर्स

थर्ड पार्टी डेटा के मुताबिक, इस एप्लीकेशन को काफी सारे लोग इस्तेमाल करते हैं. बता दें, देश में टेलीग्राम के 120 मिलियन से ज्यादा यूज़र्स है. ऐसे में टेलीग्राम का सीधा टारगेट बढ़ते WhatsApp यूज़र्स से मुकाबला करना है. रिसर्च की मानें तो 5 में से हर 1 शख्स WhatsApp पर Telegram को पसंद करता है. इसे पसंद करने के पीछे मुख्य वजहें Telegram की ये सुविधाएं है जो आपको WhatsApp में नहीं मिलते हैं जैसे कि:

• बड़ी फाइल ट्रांसफर करना
• भेजे हुए टेक्स्ट Edit करना
• Multiple अकाउंट में लॉग-इन
• चैट लॉक करना

 

टेलीग्राम में नया अपडेट

आपको बता दें कि बीते दिन Telegram में एक नया अपडेट आया था जिसके तहत आप रिएक्शन में नए इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन ये प्रीमियम प्लान में ही आपको दिया जाता है. इसमें आपको कई सारी सहूलियतें मिल जाती हैं. वहीं 32 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने कहा कि वो टेलीग्राम पर पर्सनल चैट्स करते हैं. प्रीमियम यूजर्स के लिए आपको हर महीने 4.99 से 6 डॉलर के बीच की राशि जमा करनी होती है.

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement