Inkhabar logo
Google News
एलन मस्क की कंपनी XAI में नौकरी का सुनहरा मौका, एक घंटे मिलेंगे 5,000 रुपये

एलन मस्क की कंपनी XAI में नौकरी का सुनहरा मौका, एक घंटे मिलेंगे 5,000 रुपये

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क, जो एक्स, टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी दिग्गज कंपनियों के मालिक हैं, अब अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी XAI के लिए एआई ट्यूटर्स की भर्ती कर रहे हैं। यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है, क्योंकि मस्क की कंपनी में काम करने पर आपको प्रति घंटे 5,000 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है।

एलन मस्क की कंपनी में वैकेंसी

एलन मस्क की कंपनी XAI ने हाल ही में एआई ट्यूटर्स की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन ट्यूटर्स का मुख्य काम एआई के लिए उच्च गुणवत्ता वाला डेटा तैयार करना होगा। इसका उपयोग लैंग्वेज प्रोसेसिंग एल्गोरिदम को सिखाने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, इस काम के लिए प्रति घंटे 35-65 डॉलर यानी लगभग 5,000 रुपये की सैलरी दी जाएगी। यह नौकरी रिमोट और फुल-टाइम होगी, जिससे उम्मीदवार घर बैठे काम कर सकते हैं।

इन भाषाओं की जानकरी ज़रूरी

इन नौकरियों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को कम से कम दो भाषाओं का ज्ञान होना अनिवार्य है। इनमें हिंदी, कोरियाई, वियतनामी, चीनी, जर्मन, रूसी, इतालवी, फ्रेंच, अरबी, इंडोनेशियाई, तुर्की, फारसी, स्पेनिश और पुर्तगाली जैसी भाषाएं शामिल हैं।

एलन मस्क का उद्देश्य XAI को तेजी से विकसित करना और एआई की मदद से ब्रह्मांड की समझ को बढ़ाना है। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ग्रोक नामक एक जेनरेटिव एआई प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम के तहत पब्लिक ट्वीट्स का उपयोग डेटा प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल वाले प्रस्ताव पर LG ने दी मंजूरी, PM से होगी सलाह मशवरा

Tags

Artificial IntelligenceElon Muskelon musk companyElon musk xaiinkhabarJob in XAIJob opportunitytechtech newsTesla
विज्ञापन