Gmail Storage Full? जानें कैसे बिना पैसे खर्च किए पाए फ्री स्पेस

जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री स्टोरेज दिया जाता है। आप has:attachment larger:10M सर्च बार में लिखकर 10MB से बड़े अटैचमेंट्स को ढूंढ सकते हैं और इन्हें डिलीट कर सकते हैं।

Advertisement
Gmail Storage Full? जानें कैसे बिना पैसे खर्च किए पाए फ्री स्पेस

Yashika Jandwani

  • November 23, 2024 10:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली: आजकल Gmail का इस्तेमाल करोड़ों लोग ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए करते हैं, लेकिन कई बार जीमेल की स्टोरेज फुल होने की समस्या सामने आती है। यह एक आम समस्या बन चुकी है, जिसके कारण लोग बार-बार स्पेस बढ़ाने के लिए पैसों का खर्च करने की सोचते हैं। हालांकि कुछ सरल उपायों से आप बिना पैसे खर्च किए जीमेल की स्टोरेज को साफ कर सकते हैं और स्पेस पा सकते हैं।

जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री स्टोरेज दिया जाता है। वहीं जब यह लिमिट समाप्त हो जाती है, तो स्टोरेज फुल हो जाता है। लेकिन इसे खाली करना बेहद आसान है।

गैरजरूरी ईमेल्स को डिलीट करें

आपको अपने जीमेल अकाउंट से उन ईमेल्स को डिलीट करना चाहिए जिनकी अब जरूरत नहीं है, जैसे पुराने न्यूजलेटर, प्रमोशन और कन्वर्सेशन।

बड़े अटैचमेंट्स हटाएं

आप has:attachment larger:10M सर्च बार में लिखकर 10MB से बड़े अटैचमेंट्स को ढूंढ सकते हैं और इन्हें डिलीट कर सकते हैं। ये अटैचमेंट्स जीमेल की स्टोरेज को ज्यादा घेरते हैं।

Google Space

स्पैम और ट्रैश फोल्डर साफ करें

स्पैम और ट्रैश फोल्डर को नियमित रूप से खाली करते रहें, ताकि फुल स्टोरेज से बचा जा सके।

ईमेल से अनसब्सक्राइब करें

कभी-कभी हमें उन सेंडर्स से ईमेल मिलते हैं जिनसे अब हमें कोई मेल नहीं चाहिए। ऐसे में ईमेल खोलकर अनसब्सक्राइब ऑप्शन पर क्लिक करें, ताकि भविष्य में ये ईमेल्स न आएं।

Google Drive और Photos का सफाया करें

Google Photos और Google Drive में लार्ज फाइल्स को डिलीट करें या उन्हें कम स्पेस लेने वाले फॉर्मेट में कन्वर्ट करें। इसके साथ ही स्टोरेज बच सके इसके लिए डुप्लीकेट फोटोज और फाइल्स को भी डिलीट करें। इन उपायों से आप बिना पैसों का खर्च किए जीमेल में फ्री स्पेस पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मृत्यु के बाद आधार कार्ड को ज़रूर करें लॉक, नहीं तो हो सकता है बड़ा कांड

Advertisement