Gmail Down 404 error: पूरे विश्व में 15 मिनट से आधा घंटा गूगल जीमेल डाउन होने की वजह से हड़कंप मच गया. इस दौरान जैसे ही यूजर्स ने जीमेल खोलने की कोशिश की तो 404 एरर आ रहा था. भारत के समय अनुसार, यह परेशानी मंगलवार शाम करीब 5 बजे के आसपास हुई.
नई दिल्ली. पूरी दुनिया में गूगल जीमेल डाउन होने से हड़कंप मच गया. करीब 15 मिनट से आधा घंटा जीमेल नहीं खुल पाया और 404 एरर दर्शाता रहा. हालांकि जीमेल डाउन होने का गूगल की दूसरी सर्विस यू ट्यूब, न्यूज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. बताया जा रहा है कि जीमेल ठप्प होने की परेशानी यूरोप और भारत के अधिकतकर हिस्सों में आई है.भारतीय समयानुसार, शाम करीब 5 बजे जीमेल डाउन था जिसकी वजह से काफी लोगों को अकाउंट लॉन इन में परेशानी आई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार सुबह 6 बजे से करीब 5 बजे तक जीमेल ठप्प रहा. 50 प्रतिशत लोगों को लॉग इन करने में परेशानी आई तो 31 फीसदी यूजर्स को मैसेज रिसीव ना होने की परेशानी आई. अधिकतर लोगों को डेस्कटॉप में जीमेल चलाते समय यह परेशानी आई. हालांकि इस परेशानी को लेकर गूगल ने अपनी ओर से कुछ नहीं कहा है लेकिन सोशल मीडिया पर लोग जरूर अपनी परेशानी लेकर उतर आए हैं.
Is @gmail down ? i am getting this error while logging in! pic.twitter.com/XqKL4ybRXJ
— Sharjah Red (@zeefu) January 29, 2019
वहीं गूगल एप्स स्टेटस डैशबोर्ड पर जीमेल में किसी तरह की परेशानी की सूचना नहीं दी गई. आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम करीब 3 घंटे के लिए डाउन हो गया था. अमेरिका, यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया समेत कई जगह. यूजर्स को न्यूज फीड रिफ्रेश करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Whatsapp Message Schedule: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर शेड्यूल भी कर सकते हैं मैसेज, ये है तरीका
WhatsApp Tips, Tricks: व्हाट्सएप चैट बंद किए बिना कैसे देखें यूट्यूब और इंस्टाग्राम वीडियो?