नई दिल्ली: बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई स्टूडियो घिबली के ट्रेंड को फॉलो कर रहा है। वहीं कुछ के मन में यह सवाल अभी बना हुआ है कि घिबली ट्रेंड क्या है और इससे कैसे अपनी तस्वीर को एक घिबली आर्ट में बदला जा सकता है? बता दें, स्टूडियो घिबली जापान का एक एनिमेशन स्टूडियो है, जिसे ऑस्कर द्वारा भी नवाजा गया है. यह आर्ट स्टाइल अपने एस्थेटिक्स और इमोशनल कनेक्शन के लिए जाना जाता है। हाल ही में कई यूजर्स ने ChatGPT और Grok की मदद से अपनी तस्वीरों को स्टूडियो घिबली स्टाइल में बदलना शुरू कर दिया है, जिससे यह ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है।
स्टूडियो घिबली की स्थापना हायाओ मियाज़ाकी, इसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने की थी। इस स्टूडियो की फिल्में दुनियाभर में पॉपुलर हैं और कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुकी हैं। 2003 में आई फिल्म ‘स्पिरिटेड अवे’ ने ऑस्कर पुरस्कार जीता था और ‘द बॉय एंड द हेरोन’ को भी बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अकादमी अवॉर्ड मिला है।
OpenAI के नए GPT-4o अपडेट में अब यूजर्स स्टूडियो घिबली आर्ट में इमेज बना सकते हैं।
1. इसके लिए यूजर्स को ChatGPT के लेटेस्ट वर्जन में जाना होगा।
2. इमेज जनरेशन फीचर को चुनकर, कैनवस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
3. अपनी फोटो अपलोड कर स्टूडियो घिबली स्टाइल में कन्वर्ट करने का निर्देश देना होगा।
4. घिबली स्टाइल इमेज बनाने के लिए Grok जैसे फ्री एआई टूल्स का भी उपयोग किया जा सकता है।
अगर आप इस ट्रेंड से प्रेरित होकर स्टूडियो घिबली की फिल्में देखना चाहते हैं, तो ये 10 शानदार फिल्में आपकी लिस्ट में होनी चाहिए:
1. ग्रेव ऑफ द फायरफ्लाइज
2. प्रिंसेस मोनोनोके
3. स्पिरिटेड अवे
4. हाउल्स मूविंग कैसल
5. द बॉय एंड द हेरोन
6. किकी’ज डिलीवरी सर्विस
7. पोन्यो
8. ऑनली यस्टर्डे
9. पॉर्को रोसो
10. एरिएते