Automatic Light: देश में तहलका मचाने के लिए एक से बढ़कर एक शानदार लाइट्स आ चुकी है. यह लाइट्स आपको अपने घर में एकदम प्रीमियम फील देती हैं. अँधेरा होने पर यह लाइट खुद-ब-खुद जल जाती है. इन लाइट्स की खासियत यह है कि यह पूरी तरह से आटोमेटिक है. आप इन्हें ऑनलाइन खरीद सकते हैं. क्या है ये लाइट्स और किन खसियतों के साथ आती है….? आइये इस बारे में जानते हैं:
आपको अगर ऐसा लगता है कि यह मामूली लाइट्स हैं तो आपको बताते चलें, बाजार में इन लाइट्स की खूब धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. इनमें कई सारी खासियतें मिल जाती है जो इसे आम लाइट्स से अलग बनाती हैं. यह लाइट्स काफी बड़ी होती है. आप इन्हें अपने घर के हॉल व डोर पर लगा सकते हैं. Decorative Automatic Lights के इस्तेमाल से आपके घर में प्रीमियम होटल वाली फील आने लगेगी। इसी वजह से इन लाइट्स को काफी पसंद किया जा रहा है. बहुत सारे लोगों को इसके बारे में नहीं पता है तो आइये जानते हैं.
जिस लाइट के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उसका नाम है Hardoll Solar LED Decorative Waterproof Wall Lamp for Outdoor Garden. यह लाइट Amazon पर बिक्री के लिए मौजूद है. इसकी कीमत बेहद किफायती है जिसे आप सिर्फ 690 रुपये में खरीद सकते हैं.
इन लाइट्स में बैटरी लगी रहती है और साथ ही लाइट सेंसर भी लगा होता है. अँधेरा होने के बाद यह अपने आप ही ऑन हो जाती हैं और इन लाइट्स को बार-बार जलाने व बुझाने की भी जरूरत नहीं होती है. इसके साथ ही यह लाइट्स वाटरप्रूफ होती हैं और आप इन्हें ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…