Facebook पर ऐसे पाएं Blue Tick, Twitter की तरह धड़ाधड़ बढ़ेंगे फॉलोवर्स

Facebook Blue Tick : Facebook हो या Twitter या फिर Instagram, इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आजकल ब्लू टिक का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. इस क्रेज ने कई लोगों को बेताब कर के रख दिया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि Twitter और Instagram के अलावा आप Facebook को भी Blue […]

Advertisement
Facebook पर ऐसे पाएं Blue Tick, Twitter की तरह धड़ाधड़ बढ़ेंगे फॉलोवर्स

Amisha Singh

  • October 18, 2022 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Facebook Blue Tick : Facebook हो या Twitter या फिर Instagram, इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आजकल ब्लू टिक का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. इस क्रेज ने कई लोगों को बेताब कर के रख दिया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि Twitter और Instagram के अलावा आप Facebook को भी Blue Tick से वेरीफाई करवा सकते हैं. इस वेरिफिकेशन में आपको किसी तरह के पैसे नहीं चुकाने पड़ते।

 

ऐसे में अगर आपकी भी ये चाहत है कि आप अपने Facebook अकाउंट को वेरीफाई करवाएं और Blue Tick हासिल करें तो आपको कुछ पॉलिसी और कुछ सोशल नेटवर्किंग कंडीशंस को समझने की जरुरत है.

 

Facebook Blue Tick

 

आपने तमाम तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई मशहूर हस्तियों के पेज पर एक ब्लू टिक देखा होगा. ये टिक उनकी प्रोफाइल में नाम के पास दिखाई देता है. ऐसे में आपके जहन में भी सवाल आता होगा कि ये ब्लू टिक आखिर कैसे मिलता है और क्या ये मुझे मिल सकता है. तो इस खबर को पूरी पढ़िए क्योंकि इस खबर में हम आपको इसी से जुड़ी कुछ बातें बताने वाले हैं.

 

आसान नहीं Facebook पर Blue Tick

आपको बता दें कि Facebook पर Blue Tick बच्चों का खेल नहीं है. आपको तो पता ही होगा कि अगर एक बार आपका अकाउंट वेरीफाई हो गया और आपको ब्लू टिक मिल गया तो सोशल मीडिया पर आपकी एक अलग पहचान बन जाती है. लेकिन ये पहचान बनाना वाकई एक मुश्किल काम है. ऐसा इसलिए क्योंकि Facebook किसी अकाउंट को कभी भी आसानी से वेरिफाइ नहीं करता है.

 

Facebook पर ऐसे पाएं Blue Tick

 

अगर आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को वेरीफाई करवाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने about के सेक्शन में ठीक जानकारी भरनी है. इसके बाद आपको बता दें कि अपने Facebook अकाउंट को वेरीफाई करने से पहले आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा। इतना ही नहीं, इसके बाद फेसबुक आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज भी मांग सकती है. Facebook पर अपने पेज वेरीफिकेशन के लिए आपके पास ये तमाम कागजात होने बेहद जरूरी है:

जन्म प्रमाण पत्र,
ड्राइविंग लाइसेंस,
पासपोर्ट होना

इसके अलावा अगर आप किसी कंपनी या बिज़नेस को चलाते हैं तो उसके भी कागजात आपके पास जरूरी तौर पर होना चाहिए। आपको बता दें कि अगर आप स्पोर्ट्स, सेलेब्रिटी, या म्यूजिक जैसी कैटेगरी से कनेक्शन रखते हैं तो फेसबुक की तरफ से इसे वेरीफाई करने में 3 से 6 दिन का वक्त लग सकता है. वहीं बिजनेस कैटेगरी प्रोफाइल को वेरीफाई करवाने में आपको 7-45 दिन का वक्त लग सकता है.

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement