Advertisement

Google से लेकर YouTube तक, Internet पर 60 सेकेंड में इतना कुछ हो जाता है!!

Internet One Minute: वक्त ऐसी चीज़ है जो कभी रुकती नहीं…. और आज के समय में वक्त ही तरह न रुकने वाली दूसरी चीज़ का नाम है इंटरनेट। घड़ी के घंटे और मिनट की सुइयों में काफी फर्क होता है. कुछ देर ठहरते ही 60 सेकेंड गुज़र जाते है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं […]

Advertisement
Google से लेकर YouTube तक, Internet पर 60 सेकेंड में इतना कुछ हो जाता है!!
  • October 21, 2022 8:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Internet One Minute: वक्त ऐसी चीज़ है जो कभी रुकती नहीं…. और आज के समय में वक्त ही तरह न रुकने वाली दूसरी चीज़ का नाम है इंटरनेट। घड़ी के घंटे और मिनट की सुइयों में काफी फर्क होता है. कुछ देर ठहरते ही 60 सेकेंड गुज़र जाते है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि डिजिटल वर्ल्ड में 60 सेकेंड कितना मायने रखते है और इसी 60 सेकेंड के दरमियान कितना कुछ बदल जाता है.

Internet One Minute

जी हां, इन्हीं 60 सेकेंड में डिजिटल वर्ल्ड में कई सारा डाटा कहाँ से कहाँ तक पहुँच जाता है। आसान सी भाषा में कहें तो 60 सेकेंड यानी कि एक मिनट के समय में इंटरनेट की दुनिया में कई सारे बदलाव होते हैं, जिससे कि हम सब अनजान रहते हैं. ऐसी में अगर आप भी इस एक मिनट में होने वाले बदलावों के बारे में सोचने लगे हैं तो आइये आपको बताते हैं. इनख़बर के इस टेक्नोलॉजी पेज में हम आपको इंटरनेट में एक मिनट के अंदर होने वाले बदलावों के बारे में बताने वाले हैं. आइये जानते हैं:

 

इंटरनेट में 60 सेकेंड में इतना कुछ हो जाता है:

Google– एक मिनट में Google पर करीब 59 लाख यानी कि 5.9 मिलियन चीजें सर्च की जाती हैं. इसका मतलब महज 60 सेकेंड के अंदर ही Google से 59 लाख पूछे जाते हैं.

Snapchat– Snapchat पर सिर्फ 60 सेकेंड में Snapchat Users लगभग 24,30,555 snaps क्लिक कर लेते हैं.

SMS– मौजूदा समय में भी स्मार्टफोन व फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले एक मिनट में 1.6 करोड़ यानी कि 16 मिलियन मैसेज भेज देते हैं.

Instagram– Instagram पर एक मिनट के दरमियान 65,972 फोटोज एंड वीडियोज पोस्ट हो जाती हैं.

Facebook– Facebook पर 60 सेकेंड के अंदर 17 लाख यानी कि 1.7 मिलियन पोस्ट की जाती है.

Amazon– Amazon पर एक मिनट के अंदर वर्ल्डवाइड करीब 3 हजार 5,92 करोड़ रुपये यानी कि 443 मिलियन डॉलर की खरीदारी हो जाती है.

Twitter– Twitter पर 60 सेकेंड में 3,47,222 Tweet पोस्ट होते हैं.

Youtube– Youtube पर एक मिनट में कुल 500 घंटे की वीडियोज अपलोड होती है और Youtube अपर एक मिनट के अंदर 694,000 घंटे की वीडियो स्ट्रीम की जाती है.

Zoom App– 60 सेकेंड में जूम Zoom App पर 1,04,642 घंटे की ऑनलाइन मीटिंग्स ले ली जाती हैं.

Tinder– Dating App Tinder पर लोग एक मिनट में 11 लाख बार लेफ्ट एंड साइट स्वाइप कर लेते हैं.

Email – एक मिनट अंदर Email पर लोग 23,14,58,333 Email भेज देते हैं.

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement