WhatsApp पर इन तरीकों से बढ़ रही धोखाधड़ी, ऐसे बचें

नई दिल्ली। वर्तमान में मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप(WhatsApp )के यूजर दुनिया भर में हैं। इसका इस्तेमाल 200 से ज्यादा देशों में किया जाता है। दरअसल, करोड़ों लोगों द्वारा उपयोग किया जाने वाला यह चैटिंग ऐप साइबर अपराधियों के लिए भी अपराध का केंद्र बना हुआ है। ऐसे में वॉट्सऐप यूजर्स को तरह-तरह के […]

Advertisement
WhatsApp पर इन तरीकों से बढ़ रही धोखाधड़ी, ऐसे बचें

Sachin Kumar

  • January 22, 2024 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। वर्तमान में मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप(WhatsApp )के यूजर दुनिया भर में हैं। इसका इस्तेमाल 200 से ज्यादा देशों में किया जाता है। दरअसल, करोड़ों लोगों द्वारा उपयोग किया जाने वाला यह चैटिंग ऐप साइबर अपराधियों के लिए भी अपराध का केंद्र बना हुआ है। ऐसे में वॉट्सऐप यूजर्स को तरह-तरह के झांसे देकर ठगा जा रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस थिंक टैंक के द्वारा लोगों को चेतावनी जारी की गई है।

इस तरह वॉट्सऐप(WhatsApp )पर की जा ठगी

थिंक टैंक पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (Bureau of Police Research and Development) द्वारा वॉट्सऐप के जरिए होने वाली धोखाधड़ी के 7 तरीकों के बारे में बताया गया है।

  • वॉट्सऐप के जरिए मिस्ड कॉल कर के
  • वॉट्सऐप के जरिए वीडियो कॉल कर के
  • वॉट्सऐप पर नौकरी का ऑफर देकर
  • निवेश योजना का झांसा देकर
  • पहचान बदल कर होने वाली जालसाजी
  • सेंधमारी कर के
  • स्क्रीन शेयरिंग के द्वारा

हाइजैकिंग के जरिए वॉट्सऐप(WhatsApp )तक पहुंच बनाना

दरअसल, ठगी करने वाले अपराधी हाइजैकिंग के जरिए यूजर के वॉट्सऐप तक पहुंच बना रहे हैं। इसके जरिए, यूजर के कॉन्टैक्ट्स से पैसे की धोखाधड़ी की जा रही है।

ऐसे बचें इस वॉट्सऐप के जालसाजों से

  • अकसर वॉट्सऐप यूजर्स को ये सलाह दी जाती है कि वो वॉट्सऐप पर आने वाले किसी भी अनजान कॉल और वीडियो कॉल को रिसीव न करें। ऐसे कॉल अमूमन सेक्सटॉर्शन से जुड़े हो सकते हैं।
  • वॉट्सऐप चलाते समय किसी भी निवेश की योजना या नौकरी से जुड़े किसी तरह के ऑफर या प्रपोजल को स्वीकार करने से पहले सावधानी बरतें।
  • वॉट्सऐप के स्क्रीन शेयरिंग के फीचर का इस्तेमाल बेहद सावधानी के साथ करें। इसका इस्तेमाल परिवार के सदस्यों के साथ ही करें।
  • अगर वॉट्सऐप पर आपके किसी पहचान के व्यक्ति का कॉल आता है तो उसकी आवाज़ पर अधिक ध्यान दें। सिर्फ जान-पहचान के व्यक्ति के मैसेज करने पर तुरंत ही पेमेंट न करें।

ये भी पढ़ें- जल्द ही 35 घंटे की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी के साथ लॉन्च होंगे Honor के ईयरबड्स

Advertisement