नई दिल्ली। वर्तमान में मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप(WhatsApp )के यूजर दुनिया भर में हैं। इसका इस्तेमाल 200 से ज्यादा देशों में किया जाता है। दरअसल, करोड़ों लोगों द्वारा उपयोग किया जाने वाला यह चैटिंग ऐप साइबर अपराधियों के लिए भी अपराध का केंद्र बना हुआ है। ऐसे में वॉट्सऐप यूजर्स को तरह-तरह के […]
नई दिल्ली। वर्तमान में मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप(WhatsApp )के यूजर दुनिया भर में हैं। इसका इस्तेमाल 200 से ज्यादा देशों में किया जाता है। दरअसल, करोड़ों लोगों द्वारा उपयोग किया जाने वाला यह चैटिंग ऐप साइबर अपराधियों के लिए भी अपराध का केंद्र बना हुआ है। ऐसे में वॉट्सऐप यूजर्स को तरह-तरह के झांसे देकर ठगा जा रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस थिंक टैंक के द्वारा लोगों को चेतावनी जारी की गई है।
थिंक टैंक पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (Bureau of Police Research and Development) द्वारा वॉट्सऐप के जरिए होने वाली धोखाधड़ी के 7 तरीकों के बारे में बताया गया है।
दरअसल, ठगी करने वाले अपराधी हाइजैकिंग के जरिए यूजर के वॉट्सऐप तक पहुंच बना रहे हैं। इसके जरिए, यूजर के कॉन्टैक्ट्स से पैसे की धोखाधड़ी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- जल्द ही 35 घंटे की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी के साथ लॉन्च होंगे Honor के ईयरबड्स