Twitter पर वापस लौटे Trump! Elon Musk ने ट्वीट कर बताया कारण

नई दिल्ली : ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने कई बड़े बदलाव किए हैं. इन बदलावों में कई पुराने बैन अकाउंट को बहाल करना भी शामिल है. इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ट्विटर पर वापस लौट आए हैं. इस बात की जानकारी एलन मस्क ने खुद ट्वीट कर […]

Advertisement
Twitter पर वापस लौटे Trump! Elon Musk ने ट्वीट कर बताया कारण

Riya Kumari

  • November 20, 2022 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने कई बड़े बदलाव किए हैं. इन बदलावों में कई पुराने बैन अकाउंट को बहाल करना भी शामिल है. इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ट्विटर पर वापस लौट आए हैं. इस बात की जानकारी एलन मस्क ने खुद ट्वीट कर दी है. पहले भी एलन मस्क ट्विटर पर लोगों को पूछ चुके थे कि क्या ट्रंप को ट्विटर पर लेकर आना चाहिए? पोल के नतीजों में 52 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप को ट्विटर पर वापस लाने की बात कही थी. अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की वापसी हो गई है.

वापस लौटे ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने की जानकारी एलन मस्क ने ली थी. मस्क ने ट्वीट कर लिखा, “जनता ने अपना जवाब दे दिया है…ट्रंप के अकाउंट को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा.” बता दें, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था. इसके पीछे कारण 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल में हुए दंगों से जुड़ा हुआ है. यूएस कैपिटल दंगों में डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार माना गया. इस मामले को लेकर उनके खिलाफ जांच भी चलाई जा आ रही है. जहां ट्रंप ट्विटर के माध्यम से ही अधिक बातें किया करते थे. इसे देखते हुए सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ने उन्हें बैन कर दिया. इसके बाद से ट्रंप को अपने सोशल नेटवर्किंग ऐप ट्रुथ सोशल पर एक्टिव देखा जा सकता है.

 

फ्री स्पीच पर दिया जोर

गौरतलब है कि ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क फ्री स्पीच को लेकर काफी मुखर रहे हैं. ट्विटर को खरीदने से पहले से ही वह ट्विटर की नीतियों से असंतुष्ट दिखाई दिए थे. उनका मानना है कि ट्विटर पर हर किसी को बिना किसी डर अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है. इसी कड़ी में उन्होंने जनता से ट्रंप के अकाउंट को लेकर सवाल पूछा था. बता दें, पिछले महीने एलन मस्क ने 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया था. इसके बाद से ही माइक्रो ब्लॉगिंग साईट में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. जाइए बड़े स्तर पर लोगों की बर्खास्ती हुई है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement