नई दिल्ली. अमेरिका के फ्लोरिडा में टेम्पा नाम का शहर है और यहां फेसबुक कंपनी की एक साइट है, जहां कंटेंट मोडरेशन का काम होता है. फेसबुक की यह कंटेंट मॉडरेशन साइट नोर्थ अमेरिका में सबसे खराब नतीजे देने वाली यूनिट है. यहां के हालात बहुत खराब बताए जा रहे हैं. पिछले समय में यहां एक कॉन्ट्रेक्टर की मौत हो गई है और दूसरे अन्य कर्मचारी इस जगह पर अपनी जिंदगी खोने के डर के साथ काम कर रहे हैं. फेसबुक के तीन पूर्व कंटेंट मॉडरेटर ने कंपनी की गुप्त समझौते यानी नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट को तोड़कर फेसबुक कंपनी में काम करने के खराब माहौल को सबके सामने लाने की कोशिश की है.
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक टैम्पा में फेसबुक की टैम्पा स्थित यूनिट को प्रोफेशनल सर्विस फर्म कोग्निजैंट ऑपरेट करती है. इस साइट पर फेसबुक कंपनी की पॉलिसी के विपरीत काम होता है. वहीं पिछले साल टैम्पा ऑफिस में काम कर रहे फेसबुक कंटेंट मॉडरेटर की डेस्क पर ही हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वहां के टॉप लेवल मैनेजमेंट ने इस मामले को दबाने के लिए अपने कर्मचारियों को इस बारे में किसी से भी बात करने से मना कर दिया था. कंपनी का कहना था कि इससे उनकी गुणवत्ता में कमी आएगी.
रिपोर्ट के मुताबिक टैम्पा में अप्रैल महीने से लेकर अब तक शोषण के दो मामले सामने आ चुके हैं. कर्मचारियों ने अपने सहकर्मियों के खिलाफ शोषण की शिकायत की. इसके अलावा फेसबुक के टैम्पा कार्यालय में साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति भी सही नहीं है. ऑफिस के बाथरूम में गंदगी पसरी रहती है. वहीं जहां कर्मचारी काम करते हैं वहां डेस्क पर भी गंदगी का आलम है. डेस्क पर नाखून, बाल और दूसरा कूड़ा पड़ा रहता है और कोई ध्यान नहीं देता है. ऑफिस में पिछले तीन महीने से खटमल के संक्रमण से लोग जूझ रहे हैं.
ऑफिस में काम का माहौल भी बहुत खराब है. कर्मचारियों में आपस में अक्सर बहस होती रहती है और कभी कभी मारपीट भी हो जाती है. कई बार कर्मचारी सामान चोरी होने की शिकायत भी कर चुके हैं. दूसरी ओर फेसबुक का कहना है कि वह अपने साझेदार फर्मों का ऑडिट करवाएगी और जरूरत के हिसाब से बदलाव भी किए जाएंगे. कंपनी के मुताबिक भविष्य में और मॉडरेटर को अपने से जोड़ेगी.
यहां क्लिक कर पढ़ें द वर्ज की पूरी रिपोर्ट
आईसीसी बोर्ड के सभी मेंबर ने भारत के सुरक्षा कारणों से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025…
हरप्रीत की असरदार पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 176…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस आलाकमान एक्शन…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आए 7 दिन होने को हैं, लेकिन अभी…
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो-दो इविक्शन होने वाले हैं. मिड…
मध्य प्रदेश के जबलपुर से आस्था को ठेस पहुंचाने वाला एक मामला सामने आया है।…