Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Flipkart Year End Carnival: फ्लिपकार्ट का धमाकेदार ऑफर, टीवी समेत इन अप्लाइंसेज पर मिल रही 70% छूट

Flipkart Year End Carnival: फ्लिपकार्ट का धमाकेदार ऑफर, टीवी समेत इन अप्लाइंसेज पर मिल रही 70% छूट

Flipkart Year End Carnival: फ्लिपकार्ट की Year Ender Carnival सेल 23 दिसंबर से शुरू होगी. 23 से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में TV, फ्रिज, माइक्रोवेव और वॉशिंग मशीन समेत कई होम अप्लायंस पर 70 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी.

Advertisement
Flipkart Year End Carnival
  • December 22, 2018 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Flipkart Year End Carnival: की सेल का 23 दिसंबर से आगाज होगा. जिसका सभी लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वैसे फ्लिपकार्ट समय-समय पर ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लाता रहता है. एक बार फिर फ्लिपकार्ट शानदार ऑफर लेकर आया है. जिसके बारे में ग्राहक जानकर बेहद खुश हो जाएंगे.

फ्लिपकार्ट की Year Ender Carnival सेल 23 दिसंबर से शुरू होगी. 23 से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में TV, फ्रिज, माइक्रोवेव और वॉशिंग मशीन सहित कई होम अप्लायंस पर 70 प्रतिशत तक की भारी छूट दी जाएगी. जिसके लिए ग्राहक फ्लिपकार्ट की Year Ender Carnival सेल का बड़ी बेसब्री  से इंतजार कर रहे हैं.

इसके साथ ही ग्राहको को लुभाने के लिए कंपनी ने एक और ऑफर दिया है. लेकिन इसके लिए सीमित समय रखा गया है. इस दौरान ग्राहकों को मैजिकल डील भी दी जाएगी. लेकिन इसे पाने का अवसर रात 12am से 1am बजे के बीच होगा. Flipkart ने इनमें से कुछ प्रॉक्ट्स पर मिलने वाली डील पहले ही डिसक्लोज कर दी है.

शीओमी की Mi (43 इंच) स्मार्ट TV 4A को आप 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं मार्केट में इसकी कीमत 22,999 रुपये है. वहीं 19,990 रुपये वाली Micromax की 32 इंच वाली HD TV 10,499 रुपये में खरीदने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. जबकि Morphy Richards का 30 लीटर कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन 8,999 रुपये में खरीदने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. वैसे मार्केट में इसकी कीमत15,670 रुपये है.

Flipkart Best Of Season Sale (BOSS) 2018: फ्लिपकार्ट पर 20 से 24 दिसंबर तक उठाएं बेस्ट ऑफ सीजन सेल ऑफर्स का लाभ @ flipkart.com

Amazon Quiz today: अमेजन क्विज 21 दिसंबर 2018: पांच सवालों का जवाब देकर जीत सकते हैं बॉस स्पीकर सिस्टम

Tags

Advertisement