Flipkart ने शुरू की नई सर्विस, चंद मिनटों में मिलेगा सामान, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली: अब आपको फ्लिपकार्ट से समान ऑर्डर करने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट का देश में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है. आज की डिजिटल दुनिया में लोग घर बैठे ही सामान ऑर्डर कर लेते हैं. हालांकि, कभी-कभी लोगों को अपने ऑर्डर किए गए सामान के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. फ्लिपकार्ट ने अब ‘फ्लिपकार्ट मिनट्स’ के नाम से एक नई सेवा शुरू की है. यह सेवा फिलहाल बेंगलुरु में शुरू की गई है।

जानें नई सर्विस की डिटेल

अब लोगों को ऑर्डर किया हुआ सामान चंद मिनटों में ही मिल जाएगा. जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर ग्रोसरी तक का सामान अब फ्लिपकॉर्ट में 8 से 16 मिनट के अंदर डिलीवर किया जा सकता है. इस प्लेटफॉर्म के आने से Instamart, Zeptoऔर blinkit जैसी सेवाओं को बाजार में बहुत बड़ी कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ेगा. कंपनी ने इस सेवा की शुरुआत बेंगलुरु से की है. लेकिन जल्द ही यह सेवा अन्य शहरों में भी शुरू की जा सकती है. आपको बता दें कि इस नई सर्विस को मौजूदा फ्लिपकार्ट ऐप का हिस्सा बनाया गया है और इसे बेंगलुरु के कुछ पिनकोड पर शुरू किया गया है. कोविड महामारी के बाद से बाजार में क्वि-कॉमर्स सर्विस की मांग तेजी से बढ़ी है.

हजारों प्रोडक्ट किए जाएंगे डिलीवर

फ्लिपकार्ट की यह नई सर्विस लोगों को काफी सहूलियत देने वाली है. इस सर्विस की मदद से 15 मिनट के अंदर हजारों प्रोडक्ट डिलीवर किए जाएंगे. इसके लिए फ्लिपकार्ट करीब 100 डार्क स्टोर्स भी संचालित करेगा. इससे साफ है कि कंपनी जल्द ही इस सेवा को देश के अन्य शहरों में भी शुरू कर सकती है।

Also read…

Google: अमेरिका की अदालत ने गूगल सर्च इंजन पर दिया बड़ा फैसला, कंपनियों के कारोबार पर भी पड़ेगा असर

Tags

"Zomato and BlinkItfast deliveryflipkartflipkart minutesFlipkart starts new serviceinkhabartoday inkhabar news
विज्ञापन