नई दिल्ली: जब ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदने की बात आती है तो लोगों के मन में एक डर ये बना रहता है कि कहीं उनके साथ फ्रॉड ना हो जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार स्मार्टफोन की डिलीवरी में लोगों को नकली प्रोडक्ट्स भेज दिए जाते हैं जिसके चलते लोगों में कहीं ना कहीं एक डर बना रहता है. ने Flipkart इस डर से अपने ग्राहकों को दूर रखने के लिए एक नया कैम्पेन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम “इंडिया का स्मार्टफोन डेस्टिनेशन” (Smartphone Destination of India) है. बता दें, इस कैम्पेन में शॉर्ट्स वीडियो को भी शामिल किया गया है जिससे लोग बिना किसी डर के मजाकिया अंदाज में चीजों को समझ सकें. इस कैम्पेन की बदौलत Flipkart ने बेस्ट स्मार्टफोन डेस्टिनेशन बनने की दिशा में आगे बढ़ने की कोशिश की है.
क्या है कैम्पेन का मुख्य इरादा
इस कैम्पेन की मदद से Flipkart अपने कस्टमर्स के मन से डर को दूर करना चाहता है जो स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर्स के दिमाग में बना रहता है. इस कैम्पेन में जोड़े गए शॉर्ट वीडियो की मदद से Flipkart यूजर्स को ये भी बताना चाहती है कि Flipkart से खरीदारी करने पर किसी तरह की आश्चर्यजनक परिस्थितियां पैदा नहीं होंगी.
ओपन बॉक्स डिलीवरी की भी मिलेगी सुविधा
इस कैंपेन के जरिए Flipkart ना सिर्फ शानदार स्मार्टफोन ऑफर करेगा बल्कि इसके तहत सिर्फ 99 रुपये में आपको ओपन बॉक्स डिलीवरी और स्क्रीन रिप्लेसमेंट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. ओपन बॉक्स डिलीवरी में Flipkart का एजेंट आपके सामने प्रोडक्ट को ओपन करके इसकी जांच करता है. बताते चलें, इसका स्क्रीन रिप्लेसमेंट फीचर सभी बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन जैसे Apple, Samsung, RealMe, Oppo और Google Pixel के लिए उपलब्ध है.
ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए, जो पोर्टेबल बैटरी के…
14 वर्षीय छात्र ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। इलाज के दौरान राहुल…
नेल पॉलिश में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो नाखूनों और शरीर पर…
इस फर्जी ऐप को डाउनलोड करते ही हैकर्स व्यक्ति के फोन तक पहुंच जाते हैं।…
नई दिल्ली : इन दिनों फैशन की दौड़ में लड़कियां नाखूनों की मैनीक्योर और पेडीक्योर…
मंगलवार जब चोर जब सड़क किनारे झाड़ियों में एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश कर…