Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Flipkart Month End Mobile Fest: फ्लिपकार्ट पर लगी बंपर सेल, Honor 9N, Samsung Galaxy S8 समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Flipkart Month End Mobile Fest: फ्लिपकार्ट पर लगी बंपर सेल, Honor 9N, Samsung Galaxy S8 समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Flipkart Month End Mobile Fest: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर Month End Mobile Fest सेल लगी है. जिसमें Samsung Galaxy S8, Honor 9N, Google Pixel 2 XL, Infinix Note 5, G G7 ThinQ, Asus ZenFone 5Z,ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max Pro M1 जैसे कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है.

Advertisement
Flipkart women's day sale 2019
  • February 25, 2019 10:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. यदि आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर Month End Mobile Fest सेल लगी है. जिसमें Samsung Galaxy S8, Honor 9N, Infinix Note 5, G G7 ThinQ, Asus ZenFone 5Z,ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max Pro M1 जैसे चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. यह डिस्काउंट ऑफर फ्लिपकार्ट पर केवल 28 फरवरी तक ही उपलब्ध रहेगा. इस आप Poco F1 स्मार्टफोन पर भी अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर का फायदा ले सकते हैं. फ्लिपकार्ट Month End Mobile Fest में कम दाम पर मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी मिल रहा है.

इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट-
फ्लिपकार्ट पर लगी Month End Mobile Fest सेल में Honor 9N के 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वैरिएंट 2,500 रुपए डिस्काउंट के बाद 8 हजार 499 रुपए में मिल रहा है. इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट पर भी इतना ही डिस्काउंट मिल रहा है, इसकी कीमत 10 हजार 499 रुपए है. हालांकि इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट पर डिस्काउंट ऑफर नहीं है.

वहीं फ्लिपकार्ट पर 28 फरवरी तक आप Samsung Galaxy S8 को भी आप 30 हजार रुपए तक के कम दाम पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा पुराने मोबाइल फोन को एक्सचेंज कर अधिकतम 13 हजार 750 रुपए तक का अतिरिक्त लाभ भी ले सकते हैं. फ्लिपकार्ट सेल में Honor 9i 10 हजार 999 की कीमत पर मिल रहा है. लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत 17 हजार 999 रुपए थी.

वहीं Google Pixel 2 XL की बात करें तो इसका 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को आप इस सेल में 37 हजार 999 रुपए में खरीद सकते हैं, इसकी सामान्य कीमत 45 हजार 499 रुपए है. वहीं LG G7 ThinQ को भी आप 27 हजार 999 रुपए तक के कम दाम में खरीद सकते हैं. इसके अलावा LG V30+ और Asus के कुछ मॉडल भी 28 फरवरी तक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy A30 Galaxy A50 Launch India: सैमसंग Infinity-U डिस्प्ले के साथ लाया ये दो स्मार्टफोन्स, भारत में 28 फरवरी को हो सकते हैं लॉन्च
Sony Xperia 1, Xperia 10, Xperia 10 Plus Launch: सोनी ने MWC 2019 में लॉन्च किए ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए क्या है इनकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Tags

Advertisement