Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Flipkart Grand Gadget Sale: फ्लिपकार्ट ग्रैंड गैजेट सेल का आज आखिरी दिन, लैपटॉप- कैमरा समेत कई प्रॉडक्ट्स पर 80% तक डिस्काउंट

Flipkart Grand Gadget Sale: फ्लिपकार्ट ग्रैंड गैजेट सेल का आज आखिरी दिन, लैपटॉप- कैमरा समेत कई प्रॉडक्ट्स पर 80% तक डिस्काउंट

Flipkart Grand Gadgets Sale: ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की ग्रैंड गैजेट सेल 10 जनवरी यानी आज खत्म होने जा रही है. 8 जनवरी से शुरू हुई इस 3दिनों की सेल में लैपटॉप, कैमरा जैसे कई गैजेट्स पर भारी भरकम छूट मिल रही है. वहीं अगर आप शॉपिंग आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 5फीसदी एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा.

Advertisement
Flipkart Grand Gadget Sale
  • January 10, 2019 12:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 8 जनवरी से चल रही ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की ग्रैंड गैजेट सेल का आज यानी 10 जनवरी आखिरी दिन है. ऐसे में आपके पास सस्ते से सस्ते और शानदार गैजेट खरीदने का आखिरी मौका भी है. इसलिए अगर आप अच्छे गैजेट तलाश रहे हैं तो फ्लिपकार्ट की इस सेल में आपको 80 फीसदी तक छूट मिल सकती है. वहीं अगर आप आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको खरीदारी पर तुंरत 5 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.

गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट की Gadgets Days Sale में आप ऐसर, एचपी, आसुस समेत कई अन्य ब्रैंड्स के लैपटॉप की खरीदारी में 40 हजार रुपए तक बचा सकते हैं. एचपी 15 कोर आई3 (7th जेनरेशन) को सिर्फ 32,490 रुपए की शानदार कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं लेनेवो कंपनी का आइडियापैड 330 कोर आई5 8th जेनरेशन आपको मात्र 42 हजार 990 रुपए में मिल सकता है. वहीं 79,990 कीमत वाला Acer Nitro 5 Ryzen आप सिर्फ 51,990 रुपए में पा सकते हैं. बता दें कि ऐसर के इस लैपटॉप में 1 टीबी एचडीडी स्टोरेज दी गई है.

https://youtu.be/LgUZxMXnwIY

वहीं Acer Predator Helios 300 Core i5 8th Generation लैपटॉप आपको 1 लाख 04 हजार 999 रुपए के बदले सिर्फ 66 हजार 990 में मिलेगा. 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला एप्पल मैकबुक एयर सिर्फ 65 हजार 990 रुपए में खरीद सकते हैं. दूसरी ओर डीएसएलआर कैमरों की बात करें तो इस सेल में नो-कॉस्ट ईमआई पर भी कैमरा लेने का ऑप्शन दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट की इस शानदार सेल में निकॉन, कैनन जैसे बेहतरीन ब्रैंड्स पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं.

Direct Flight to Shirdi: साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, इन दस शहरों से शिरड़ी एयरपोर्ट के लिए उड़ेगी डायरेक्ट फ्लाइट

Realme Yo Days Sale Today: रियलमी की धमाकेदार सेल आज से शुरू, बेहद सस्ते दामों में मिल रहे हैं कंपनी के स्मार्टफोन्स

Tags

Advertisement