Advertisement

Flipkart धमाल ऑफर, iPhone 13 पर 34 हजार रुपये की शानदार छूट!

नई दिल्ली: Flipkart पर आज से Big Bachat Dhamaal Sale शुरू हुई है. और यह सेल कल तक यानी कि 28 अगस्त तक चलने वाली है. इस सेल में स्मार्टफोन्स से लेकर स्मार्ट टीवी और कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डिस्काउंट्स ऑफर दिए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप iPhone के फैन हैं और […]

Advertisement
Flipkart धमाल ऑफर, iPhone 13 पर 34 हजार रुपये की शानदार छूट!
  • August 27, 2022 9:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Flipkart पर आज से Big Bachat Dhamaal Sale शुरू हुई है. और यह सेल कल तक यानी कि 28 अगस्त तक चलने वाली है. इस सेल में स्मार्टफोन्स से लेकर स्मार्ट टीवी और कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डिस्काउंट्स ऑफर दिए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप iPhone के फैन हैं और लंबे समय से नया iPhone 13 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो ऐसे में आज सही मौका है. जी हां, आपको बता दें, iPhone 13 पर आपको 34 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में चलिए आइए जानते हैं iPhone 13 पर मिलने वाले Offers और Discounts…

 

iPhone 13 Offers एंड Discounts

 

बता दें, iPhone 13 (128 GB) की लॉन्चिंग प्राइज 79,900 रुपये है, लेकिन Flipkart पर ये पहले से 65,999 रुपये में उपलब्ध है. यानी फोन पर पहले से ही पूरे 13,901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इस iPhone पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे iPhone की कीमत कम हो जाएगी.

 

iPhone 13 पर Bank Offers

इसके बाद अगर iPhone 13 को खरीदने के लिए अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कम से कम एक हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. उसके बाद इस फोन की कीमत घटकर 64,999 रुपये हो जाएगी.

 

iPhone 13 पर Exchange Offer

 

अब आपको बता दें, iPhone 13 पर 19 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, ऐसे में अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको इतना ऑफ मिल जाएगा. लेकिन ये डिस्काउंट आपको तभी मिलेगा जब आपका पुराना फोन काफी अच्छी कंडीशन में हो और मॉडल एकदम लेटेस्ट हो. ऐसे में आपकी कुल बचत 34 हजार रुपये की हो जाती है.

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement