Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Flipkart Best Of Season Sale (BOSS) 2018: फ्लिपकार्ट पर 20 से 24 दिसंबर तक उठाएं बेस्ट ऑफ सीजन सेल ऑफर्स का लाभ @ flipkart.com

Flipkart Best Of Season Sale (BOSS) 2018: फ्लिपकार्ट पर 20 से 24 दिसंबर तक उठाएं बेस्ट ऑफ सीजन सेल ऑफर्स का लाभ @ flipkart.com

Flipkart Best Of Season Sale (BOSS) 2018: फ्लिपकार्ट ने हमेशा की तरह एक बार फिर से सीजन सेल शुरु की है. फिल्पकार्ट की ये बेस्ट ऑफ सीजन सेल (BOSS) 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक जारी रहेगी. इसके तहत लोग कई बड़े ऑफर्स का लाभ उठा सकेंगे.

Advertisement
flipkart
  • December 19, 2018 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने हमेशा की तरह एक बार फिर से सीजन सेल शुरु की है. फिल्पकार्ट बेस्ट ऑफ सीजन सेल (BOSS) 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक जारी रहेगी. इस सेल में फ्लिपकार्ट नए स्टॉक पर भारी डिस्काउंट और कई बड़े ऑफर देने को तैयार है. सेल के पहले दिन कंपनी 10 प्रतिशत अधिक डिस्काउंट देने को तैयार है. फिल्पकार्ट की इस सेल को बॉलीवुड के स्टाइल आइकन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट प्रमोट कर रहे हैं. इस सेल के भीतर रीबॉक, यूएस पोलो, वैन ह्यूसन, पेप जींस, लिबास, एडहार्डी, वाइल्ड क्राफ्ट और कई सारे ब्रांड हैं. इस सेल में बड़े डिस्काउंट, रश ऑवर, हूपिंग प्राइस डिस्काउंट और आपके पसंदीदा प्रोडक्ट पर ऑफर दिए जाएंगे.

इन एक्साइटिंग ऑफरर्स के लिए लोग फ्लिपकार्ट की ऑफीशियल वेबसाइट www.flipkart.com पर जा सकते हैं. वहीं एसबीआई अपने कस्टमर्स के लिए 10 प्रतिशत अधिक डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है. ये ऑफर उन लोगों के लिए हैं जो क्रेडिट और डेबिट कार्ड की मदद से पेमेंट करेंगे.

बेस्ट ऑफ़ सीजन सेल (बीओएसएस) के दौरान फ्लिपकार्ट पर मिल रही भारी छूट कैसे पाएं-

– सबसे पहले फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट- www.flipkart.com पर जाएंय

-होम पेज के टॉप पर दिख रहे  फ्लिपकार्ट बेस्ट ऑफ़ सीजन सेल (बीओएसएस) बैनर पर क्लिक करें.

-नीचे स्क्रॉल करें और उस ब्रांड पर क्लिक करें जिससे आप खरीदारी करना चाहते हैं.

-प्रोडक्ट की जांच करें और बस ऑर्डर दें.

Flipkart Big Shopping Day Sale: फ्लिपकार्ट के बिग शॉपिंग डे के इस ऑफर से सिर्फ 1149 रुपए में उपलब्ध होगा मोटोरोल का वन पॉवर मोबाइल

Flipkart Big Shopping Day Sale: फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डे सेल की शुरुआत, इन स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट

Tags

Advertisement