Advertisement

iPhone 14 Pro Max की पहली फोटो आई सामने! लोग बोले- ये क्या है?

नई दिल्ली: Apple iPhone 14 सीरीज की लॉन्चिंग काफी नजदीक आ रही है. 2022 iPhone लाइनअप में iPhone 14, नया iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और top end iPhone 14 Pro Max शामिल हैं. बहरहाल, आधिकारिक ऐलान से पहले iPhone 14 Pro सीरीज के हैंड्स ऑन इंप्रेशन लीक हो गए हैं. जी हाँ, Apple […]

Advertisement
iPhone 14 Pro Max की पहली फोटो आई सामने! लोग बोले- ये क्या है?
  • August 17, 2022 7:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Apple iPhone 14 सीरीज की लॉन्चिंग काफी नजदीक आ रही है. 2022 iPhone लाइनअप में iPhone 14, नया iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और top end iPhone 14 Pro Max शामिल हैं. बहरहाल, आधिकारिक ऐलान से पहले iPhone 14 Pro सीरीज के हैंड्स ऑन इंप्रेशन लीक हो गए हैं. जी हाँ, Apple iPhone 14 लेटेस्ट लीक LeaksApplePro से आता है. चलिए आपको बताते हैं, कि Apple iPhone 14 के लीक्स के बाद लोगों का इस बारे में क्या कहना है?

iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लिया हाथ में

मिली जानकारी के मुताबिक, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की वर्किंग यूनिट को हाथ में लिया गया. जिसके बाद उस शख्स ने दो हाई एंड मॉडल्स के साथ अपने निजी विचारों को शेयर किया. जिसके बाद सामने आया कि iPhone 14 का कटआउट सेटअप शानदार तरीके से काम करता है.

हाथ में लेने के बाद लगा ईंट जैसा

उस व्यक्ति ने आगे बताया कि इसकी आदत पड़ने में आपको थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन कुछ समय बाद आप इसके डिजाइन पर ध्यान नहीं देंगे. इसके अलावा उसने कहा कि Samsung की लेटेस्ट M12 जनरेशन की OLED टेक्निक की खासियत वाले नए मॉडलों के बारे में आयी अफवाहों के बावजूद, पिछली जेनेरशन के iPhone 13 प्रो और iPhone 13 प्रो मैक्स की तुलना में इस बार Apple इन फोन के डिस्प्ले भी कोई सुधार नहीं लाता है. जिसके बाद उस व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए दावा किया कि iPhone 14 Pro Max हाथ में ईंट जैसा लगता है. Apple ने बीते कुछ समय से अपनी iPhone सीरीज स्टिक को 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ रखा है. हालांकि, आने वाले नए मॉडल में इसमें 48 मेगापिक्सल का बड़ा रिजॉल्यूशन होगा.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement