भारत में खुला पहला Apple Store BKC, तस्वीरें हुई वायरल

नई दिल्ली। भारत में आखिरकार ऐपल ने अपना पहला स्टोर खोल लिया जिसकी तस्वीरें काफी जोरो -शोरो से वायरल हो रही हैं। काफी लम्बे इंतजार के बाद मंगलवार यानी 18 अप्रैल को इस स्टोर का उद्घाटन हुआ जो कि मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में खुला है जो एक कमर्शियल एरिया है। टिम कुक पहुंचे […]

Advertisement
भारत में खुला पहला Apple Store BKC, तस्वीरें हुई वायरल

Apoorva Mohini

  • April 19, 2023 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत में आखिरकार ऐपल ने अपना पहला स्टोर खोल लिया जिसकी तस्वीरें काफी जोरो -शोरो से वायरल हो रही हैं। काफी लम्बे इंतजार के बाद मंगलवार यानी 18 अप्रैल को इस स्टोर का उद्घाटन हुआ जो कि मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में खुला है जो एक कमर्शियल एरिया है।

टिम कुक पहुंचे भारत

ऐपल के पहले रिटेल स्टोर के उद्घाटन के मौके पर ऐपल के सीईओ टिम कुक भी भारत पहुंचे और भारत के कई कलाकारों से मुलाकात भी की जिसकी तस्वीरें भी काफी वायरल हुई है। आपको बता दें कि इस स्टोर के मदद से ऐपल भारत में अपने ऑफलाइन बिक्री को बढ़ाना चाहता है हालांकि ऐपल के प्रोडक्ट्स पहले भी ऑफलाइन स्टोर से मिल जाते थे लेकिन ये सभी ऑथराइज्ड ऐपल रिसेलर स्टोर होते हैं, लेकिन अब आप iphone stores का अनुभव अपने देश में भी ले सकते है।

कहां-कहां से होगा iphones का प्रोडक्शन

कंपनी ने जानकारी दी है कि वह भारत में एप्पल के प्रोडक्शन को लेकर पूरी तरह से तैयार है। जानकारी के अनुसार पहला रिटेल स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स जो कि एक कमर्शियल एरिया है, वहां 18 अप्रैल को खुल चूका है और अब इसके बाद 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में एक रिटेल स्टोर खुलने की तैयारी हो रही है।

चीन को सता रहा अपनी प्राथमिक भूमिका खोने का खतरा

आजकल एप्पल उत्पादन में चीन को अपनी प्राथमिक भूमिका खोने का खतरा है क्योंकि चीन दुनिया भर में सबसे बड़ा एप्पल उत्पादक है। यह समस्या कुछ वजहों से है। एक वजह यह है कि चीन में कुछ क्षेत्रों में मौसमी बदलावों के कारण एप्पल उत्पादन में कमी हुई है। दूसरी वजह यह है कि एप्पल का ध्यान अब भारत के ऊपर ज्यादा केंद्रित है। एक वजह यह भी है कि अधिकतर चीनी किसान अब अन्य उत्पादों पर फोकस कर रहे हैं, जो उन्हें एक अधिक लाभदायक व्यवसाय लगता है।

ये भी पढ़ें :-

भारत में बढ़ने वाला है एप्पल का प्रोडक्शन, चीन के ऊपर थी प्रधानता

Whatsapp लाएगा नया फीचर, किसी और के मैसेज देखने पर तुरंत होगा डिलीट

 

Advertisement